Asian Youth Athletics 2022: पहले दिन छाए भारतीय एथलीट, आकाश-अमित ने जीते गोल्ड मैडल

0
493
Asian Youth Athletics 2022 Day 1 Indian athletes dominated won 5 medals including 2 Gold Medals
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Youth Athletics: कुवैत में चल रही एशियन यूथ एथलेटिक्स 2022 (Asian Youth Athletics) चैंपियनशिप में भारतीय दल ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को पहले दिन दो गोल्ड सहित पांच मैडल जीते। शॉट पुटर आकाश यादव और 1500 मीटर धावक अमित चौधरी ने अपने-अपने इवेंट में गोल्ड मैडल जीता। जबकि महिलाओं की लंबी जम्पर मुबसिना मोहम्मद ने सिल्वर मैडल हांसिल किया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ चौधरी ने शॉट पुट में और कुलदीप कुमार ने पुरुषों की पोल वॉल्ट में ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा जमाया।

आकाश यादव ने खोला गोल्ड मैडल का खाता

17 वर्षीय आकाश यादव ने Asian Youth Athletics 2022 में अपने इवेंट के पहले अटैम्प्ट में 18.55 मीटर का थ्रो किया। उलका दूसरा थ्रो फाउल गया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले दो प्रयासों में 18.10 मीटर और 17.54 मीटर थ्रो किया और फिर 19.34 मीटर के विशाल थ्रो के साथ गोल्ड मैडल हांसिल किया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ ने बेहतर शुरुआत की, लेकिन अपने अंतिम प्रयास में 19 मीटर का ही थ्रो कर सके और ब्रॉन्ज मैडल से संतोष करना पड़ा। वह केवल 1 सेमी से सिल्वर से चूक गए क्योंकि कतर के जिब्राइन अहमत ने 19.01 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता।

Women’s IPL: मार्च 2023 में शुरूआत, 5 टीमें होंगी शामिल, 22 मैच खेले जाएंगे

शॉटपुट में अमित चौधरी को गोल्ड

शॉटपुट में डबल पोडियम के कुछ ही मिनिटों के बाद, अमित चौधरी ने Asian Youth Athletics 2022 में पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में 4ः04.59 का समय निकालते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। जबकि सुलेमान अस्सी ने इस इवेंट में 4ः06.36 का समय निकालते हुए सिल्वर मैडल जीता। ब्रॉन्ज मैडल कजाकिस्तान के आइबोल उमर के नाम रहा। जिन्होंने यह दौड़ 4ः07.99 के समय में पूरी की।

Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में

मुब्सीना ने दिलाया भारत को सिल्वर

नेशनल एथलेटिक्स मीट की मैडलिस्ट लक्ष्यद्वीप की पहली एथलीट, मुब्सीना मोहम्मद ने महिलाओं की लंबी कूद में सर्वश्रेष्ठ 5.91 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता। भारत की ही एक अन्य लॉंग जम्पर दिव्याश्री 5.64 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ छठे स्थान पर रहीं। पोल वॉल्ट में कुलदीप कुमार ने 4.80 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में एकमात्र भारतीय, अबीराम पी 52.34 सेकंड के साथ हीट में अंतिम स्थान पर रहे।

National Games 2022 का समापन, साजन प्रकाश और हाशिका ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’

Asian Youth Athletics 2022: भारतीय युवा महिला एथलीट

साक्षी चव्हाण – 100 मीटर मेडले रिले

रूथिका सरवनन – 200 मीटर और 200 मीटर मेडले रिले

ईशा जाधव – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले

अनुष्का कुंभा – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले

रोशनी यादव – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व

आशकिरन बारला – 800 मी

सुनीता देवी – 3000 मीटर रन

सबिता टोप्पो – 100 मीटर बाधा दौड़ और 100 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व

एकता डे – 2000 मीटर स्टीपलचेज़

साक्षी सरगर – 2000 मीटर स्टीपलचेज़

मुबसिना मोहम्मद – लंबी कूद और हेप्टाथलॉन

निकिता कुमारी – डिस्कस थ्रो

अनीशा – डिस्कस थ्रो

दीपिका-भाला फेंक

वंशिका घंगास – पोल वॉल्ट

नितिका अकारे – पोल वॉल्ट

ISSF World Championships कल से, मिलेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट

युवा पुरुष एथलीट

एशलिन अलेक्जेंडर – 100 मीटर मेडले रिले

अलमास कबीर – 200 मीटर और 200 मीटर मेडले रिले

अबीराम पी – 400 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले

दीपक सिंह- 300 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले

अभय सिंह – 300 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व

बोपन्ना थेलपा – 800 मी

अमित चौधरी – 1500 मी

जेरोम संजय निशांत – 400 मीटर बाधा दौड़

मुराद सिरमन – 400 मीटर बाधा दौड़

अर्जुन – भाला फेंक

हिमांशु मिश्रा – भाला फेंक

कुलदीप कुमार – पोल वॉल्ट

मोहम्मद अत्ता साजिद – लंबी कूद

सिद्धार्थ चौधरी – शॉट पुट

आकाश यादव – शॉट पुट

मोहम्मद अमन – हैमर थ्रो

अतुल – डिस्कस थ्रो

सर्वन के सी – डिस्कस थ्रो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here