नई दिल्ली। Asian Youth Athletics: कुवैत में चल रही एशियन यूथ एथलेटिक्स 2022 (Asian Youth Athletics) चैंपियनशिप में भारतीय दल ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को पहले दिन दो गोल्ड सहित पांच मैडल जीते। शॉट पुटर आकाश यादव और 1500 मीटर धावक अमित चौधरी ने अपने-अपने इवेंट में गोल्ड मैडल जीता। जबकि महिलाओं की लंबी जम्पर मुबसिना मोहम्मद ने सिल्वर मैडल हांसिल किया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ चौधरी ने शॉट पुट में और कुलदीप कुमार ने पुरुषों की पोल वॉल्ट में ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा जमाया।
Asian Youth Athletics Championships
🥇Amit Chaudhary in Boys 1500m-4:04.59
🥇 Akash Yadav in Boys Shotput-19.37m
🥉 Siddharth Chaudhary in Boys Shotput-19m
🥈Mubssina Mohammad in Girls Long Jump-5.91m (PB)
🥉Kuldeep Kumar in Boys
Pole Vault-4.80m (PB)Congratulations! pic.twitter.com/JjofN93NJw
— SAI Media (@Media_SAI) October 14, 2022
आकाश यादव ने खोला गोल्ड मैडल का खाता
17 वर्षीय आकाश यादव ने Asian Youth Athletics 2022 में अपने इवेंट के पहले अटैम्प्ट में 18.55 मीटर का थ्रो किया। उलका दूसरा थ्रो फाउल गया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले दो प्रयासों में 18.10 मीटर और 17.54 मीटर थ्रो किया और फिर 19.34 मीटर के विशाल थ्रो के साथ गोल्ड मैडल हांसिल किया। दूसरी ओर, सिद्धार्थ ने बेहतर शुरुआत की, लेकिन अपने अंतिम प्रयास में 19 मीटर का ही थ्रो कर सके और ब्रॉन्ज मैडल से संतोष करना पड़ा। वह केवल 1 सेमी से सिल्वर से चूक गए क्योंकि कतर के जिब्राइन अहमत ने 19.01 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता।
#Mubssina clears 5.91m for silver in Asian Youth Athletics Championships in Kuwait #Lakshadweephttps://t.co/QtrJKiYC4b pic.twitter.com/IBjVIRbHH8
— Onmanorama (@Onmanorama) October 13, 2022
Women’s IPL: मार्च 2023 में शुरूआत, 5 टीमें होंगी शामिल, 22 मैच खेले जाएंगे
शॉटपुट में अमित चौधरी को गोल्ड
शॉटपुट में डबल पोडियम के कुछ ही मिनिटों के बाद, अमित चौधरी ने Asian Youth Athletics 2022 में पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में 4ः04.59 का समय निकालते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। जबकि सुलेमान अस्सी ने इस इवेंट में 4ः06.36 का समय निकालते हुए सिल्वर मैडल जीता। ब्रॉन्ज मैडल कजाकिस्तान के आइबोल उमर के नाम रहा। जिन्होंने यह दौड़ 4ः07.99 के समय में पूरी की।
Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में
मुब्सीना ने दिलाया भारत को सिल्वर
नेशनल एथलेटिक्स मीट की मैडलिस्ट लक्ष्यद्वीप की पहली एथलीट, मुब्सीना मोहम्मद ने महिलाओं की लंबी कूद में सर्वश्रेष्ठ 5.91 मीटर के साथ सिल्वर मैडल जीता। भारत की ही एक अन्य लॉंग जम्पर दिव्याश्री 5.64 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ छठे स्थान पर रहीं। पोल वॉल्ट में कुलदीप कुमार ने 4.80 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में एकमात्र भारतीय, अबीराम पी 52.34 सेकंड के साथ हीट में अंतिम स्थान पर रहे।
National Games 2022 का समापन, साजन प्रकाश और हाशिका ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’
Asian Youth Athletics 2022: भारतीय युवा महिला एथलीट
साक्षी चव्हाण – 100 मीटर मेडले रिले
रूथिका सरवनन – 200 मीटर और 200 मीटर मेडले रिले
ईशा जाधव – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले
अनुष्का कुंभा – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले
रोशनी यादव – 300 मीटर/400 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व
आशकिरन बारला – 800 मी
सुनीता देवी – 3000 मीटर रन
सबिता टोप्पो – 100 मीटर बाधा दौड़ और 100 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व
एकता डे – 2000 मीटर स्टीपलचेज़
साक्षी सरगर – 2000 मीटर स्टीपलचेज़
मुबसिना मोहम्मद – लंबी कूद और हेप्टाथलॉन
निकिता कुमारी – डिस्कस थ्रो
अनीशा – डिस्कस थ्रो
दीपिका-भाला फेंक
वंशिका घंगास – पोल वॉल्ट
नितिका अकारे – पोल वॉल्ट
ISSF World Championships कल से, मिलेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट
युवा पुरुष एथलीट
एशलिन अलेक्जेंडर – 100 मीटर मेडले रिले
अलमास कबीर – 200 मीटर और 200 मीटर मेडले रिले
अबीराम पी – 400 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले
दीपक सिंह- 300 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले
अभय सिंह – 300 मीटर और 400 मीटर मेडले रिले के लिए रिजर्व
बोपन्ना थेलपा – 800 मी
अमित चौधरी – 1500 मी
जेरोम संजय निशांत – 400 मीटर बाधा दौड़
मुराद सिरमन – 400 मीटर बाधा दौड़
अर्जुन – भाला फेंक
हिमांशु मिश्रा – भाला फेंक
कुलदीप कुमार – पोल वॉल्ट
मोहम्मद अत्ता साजिद – लंबी कूद
सिद्धार्थ चौधरी – शॉट पुट
आकाश यादव – शॉट पुट
मोहम्मद अमन – हैमर थ्रो
अतुल – डिस्कस थ्रो
सर्वन के सी – डिस्कस थ्रो