Asian Games 2023: पारुल चौधरी ने भारत को दिलाया 14वां गोल्ड, कल जीता था सिल्वर

0
166
asian games 2023 live updates day 10 parul chaudhary wins gold medal in athletics

हांगझोेऊ। Asian Games 2023 में आज पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। पारूल ने 15:14.75 के समय के साथ जापान की रिरिका हिरोनका को पछड़ते हुए अपने देश के लिए आज का पहला गोल्ड जीता। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय महिला एथलीट ने इस इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाया।

ENG vs BAN Warm-Up Match: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, मोईन अली ने जड़ा अर्धशतक

विथ्या रामराज ने जीता कांस्य

Asian Games 2023 में आज भारतीय धावक विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीत लिया है। विध्या ने 55.68 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस इवेंट में बहरीन के ओलुवाकेमी मुजिदत ने 55.09 सेकंड में गेम्स रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, चीन के मो जिआडी ने रजत पदक जीता।

IND vs NED Warm-Up Match: बारिश ने धोया भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच, टॉस के लिए भी नहीं आए दोनों कप्तान

स्क्वैश में भारतीय मिश्रित जोड़ी का पदक पक्का

Asian Games 2023 स्क्वैश में भारत की मिश्रित युगल जोड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यांग योनसू और ली डोंगजुन को 2-1 से हराकर अपना पदक पक्का किया। अनाहत और अभय ने पहला गेम 11-4 से जीता, जबकि दूसरा 8-11 से हार गए। इसके बाद तीसरे गेम में दोनों ने शानदार वापसी की और यांग और ली की जोड़ को 11-1 से हराकर बढ़त बना ली।

Asian Games 2023: भारत का 10वें दिन का शेड्यूल, टीम इंडिया ने क्रिकेट में आज शुरू किया अपना अभियान

सेमीफाइनल में पहुँचे सौरव, स्क्वैश में एक पदक पक्का

Asian Games 2023 में आज दोपहर में भारत के सौरव घोषाल ने स्क्वैश पुरुष एकल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने जापान के रिनोसुके सुकुए को 3-0 से हराकर अपने देश के लिए एक और मेडल पक्कर किया। सौरव ने अपने पहले सेट में रिनोसुके को 11-4 से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरे सेट में भी सौरव ने आसानी से जीत हासिल की थी। तीसरे और आखिरी सेट में उन्होंने 11-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Asian Games 2023: यशस्वी का शतक और रिंकू की तूफानी पारी, नेपाल को 23 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम 

Asian Games 2023 में आज क्रिकेट में भारतीय टीम के अभियान का आगाज जीत के साथ हुआ। भारत की युवा टीम ने नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि जैसा पहले माना जा रहा था कि मुकाबला एकतरफा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नेपाल के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया लेकिन वे 203 के लक्ष्य को हासिल करने से चूक गए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 ही बना सके। नेपाल के बल्लेबाज दिपेंद्र सिंह ने 14 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि पूरे मैच में यशस्वी जायसवाल की शतकीय बल्लेबाजी देखने लायक थी। यशस्वी ने 48 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। भारत के लिए सबसे अधिक 3-3 विकेट आवेश खान और रवि विश्रोई को मिले जबकि  विकेट ने लिए जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके।

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत का शानदार आगाज, बांग्लादेश को 55-18 से रौंदा

भारतीय कबड्डी टीम की शानदार जीत

Asian Games 2023 कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने आज सुबह ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बांग्लादेश को ऑल-आउट किया। वहीं, बांग्लादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए। भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बांग्लादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई। वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरुआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुजरने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला ऑल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here