Asian Games 2023: स्टीपलचेज़ फाइनल में भारत ने रचा इतिहास, सिल्वर और ब्रॉन्ज किए अपने नाम

0
123
Asian Games 2023 India created history in steeplechase final, Parul Chaudhary won silver

हांगझोऊ। Asian Games 2023 में आज पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। पारुल ने 9:27.63 के समय के साथ मैडल अपने नाम किया। वहीं, उनकी साथी एथलीट प्रीति लांबा को 9:43.32 के समय के साथ ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। भारत की इन दोनों एथलीटों ने एशियाड में आज इतिहास रचा है, क्योंकि एशियाड विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में पहली बार किसी एक देश के दो एथलीट ने पोडियम फिनिश किया है। इस इवेंट में बहरीन की विनफ्रेड यावी ने 9:18.28 सेकेंड के साथ गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया।

आज सुबह स्केटिंग से आए थे दो बॉन्ज मेडल

Asian Games 2023 में 9वें दिन की शुरूआत भारतीय दल ने ब्रॉन्ज मैडल के साथ की। आज सुबह महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में, टीम इंडिया (संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज) ने 4:34.861 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। चीनी ताइपे ने स्वर्ण जीता, जबकि कोरिया गणराज्य ने रजत पदक जीता। इसके साथ ही आर्यनपाल, आनंद, सिद्धांत और विक्रम की पुरुष चौकड़ी ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

World Cup 2023: आज वॉर्म अप के दो मुकाबले, इंग्लैंड-बांग्लादेश से; न्यूजीलैंड से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका

टेबल टेनिस में इतिहास रचने से चूकी भारतीय जोड़ी

Asian Games 2023 में आज सुतीर्था मुखर्जी और अयाहिका मुखर्जी की जोड़ी इतिहास रचने से चूक गईं। टेबल टेनिस महिला युगल सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद भारतीय जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल के पहले गेम में कोरिया की जोड़ी भारतीय जोड़ी के सामने नहीं टिक सकी और इस गेम को 11-7 से जीत लिया। दूसरा गेम उत्तर कोरिया के नाम रहा लेकिन तीसरे गेम में एक बार फिर वापसी करते हुए सुतीर्था मुखर्जी और अयाहिका मुखर्जी ने यह गेम अपने नाम कर लिया। अब भारत को 2-1 की बढ़त हासिल थी। चौथे गेम में भारतीय जोड़ी पिछड़ती दिखी और नॉर्थ कोरिया ने यह गेम अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here