Asian Games 2023: ये रहेगा भारत का आज का शेड्यूल, टेबल टेनिस-नौकायन में होगा मुकाबला

0
96
Asian Games 2023 This will be India schedule 23 September, table tennis, sailing, Time Table, Live Streaming
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स का औपचारिक उद्घाटन आज होगा। आज शाम 5.30 बजे होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में सभी देश अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च करेंगे। हालांकि कुछ इवेंट्स आयोजन 19 सितंबर से ही शुरू हो गया था। अगर 23 सितंबर के भारतीय दल के इवेंट्स की बात करें तो भारत आज टेबल टेनिस के महिला और पुरुष इवेंट में खेलने उतरेगा।

टेबल टेनिस में आज भारत की भिड़ंत महिला और पुरुष इवेंट में नेपाल और तजाकिस्तान से होगी। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कल सिंगापुर और यमन के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। अब टीम इंडिया इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने भी सिंगापुर को 3-2 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। भारत की तरफ से टेबल टेनिस में पुरुष में सभी की नजरें शरथ कमल तो वहीं महिला इवेंट में मनिका बत्रा के खेल पर रहने वाली हैं। Asian Games 2023 में आज के दिन भारत की नौकायन की टीम भी अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लेंगी।

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में, रोइंग में बलराज पंवार फाइनल में पहुंचे

एशियन गेम्स में यह रहेगा भारत का आज का शेड्यूल

टेबल टेनिस पुरुष राउंड 3 इवेंट – भारत बनाम तजाकिस्तान (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 पर)

टेबल टेनिस महिला राउंड 3 इवेंट – भारत बनाम नेपाल (भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 पर)

नौकायन – विभिन्न इवेंट (भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 पर)

Asian Games 2023: भारत का चीन को करारा जवाब: खेल मंत्री का दौरा रद्द

यहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण

भारत में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें टीवी पर सोनी टेन 1 और टेन 2 पर इन इवेंट्स के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here