रचा इतिहास, पहली बार किसी भारतीय ने जीती Formula 2 रेस

0
1235

जेहान दारूवाला ने रविवार को Sakhir Grand Prix में जीती Formula 2 रेस

नई दिल्ली। भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला (Jehan Daruvala) ने रविवार को ग्रां प्री (Sakhir Grand Prix) के दौरान इतिहास रच दिया। वह Formula 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गये। Formula 2 चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 वर्षीय भारतीय सत्र की अंतिम फॉर्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में शीर्ष पर रहे।

IND vs AUS T20 LIVE: हार्दिक के दम पर जीता भारत, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

रेयो रेसिंग के लिये ड्राइविंग कर रहे जेहान ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे। टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे शूमाकर दोनों से आगे निकल गये। युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे

AUS vs IND: टी-20 सीरीज से हटे Mitchell Starc

जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गये लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए Formula 2 रेस जीत ली। उनके जापानी साथी युकी सुनोडा दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे।

जेहान ने कहा, ‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधायें नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आप ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हो। ’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here