PAK vs ENG : पाकिस्तान ने जीता मुल्तान टेस्ट, स्पिनर्स के आगे बेदम हुई इंग्लैंड

0
281
PAK vs ENG
Advertisement

नई दिल्ली। PAK vs ENG : पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है। इस जीत से पाक टीम को बड़ी राहत मिली है क्योंकि पिछले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। पाकिस्तान की टीम 1,338 दिन बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीत सकी है। साथ ही यह 449 दिन बाद इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड ढेर

मुल्तान में खेले गए दूसरे PAK vs ENG टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट पाकिस्तान के दो स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने मिलकर लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में नोमान ने 8 और साजिद ने 2 विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में साजिद ने 7 और नोमान ने 3 विकेट लिए थे। 1972 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब दो गेंदबाजों ने मिलकर विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट निकाले हैं।

IND vs NZ : कोहली-सरफराज ने कम किया भारत का संकट, कल पहला सत्र अहम

297 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाया इंग्लैंड

पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 366 रन बनाए थे। बाबर आजम की जगह टीम में आए कामरान गुलाम ने 118 रन की पारी खेली थी। यह कामरान का पहला ही टेस्ट मैच था। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए और अंग्रेजों के सामने जीत के लिए 297 रन का टारगेट रखा था।

चौथे दिन इंग्लैंड ने 36/2 पर आगे खेलते हुए जल्दी-जल्दी अपने विकेट खो दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। पहले उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ पांचवें विकेट लिए के 24 गेंदों पर 23 रन की साझेदारी की। उसके बाद सातवें विकेट लिए ब्रायडन कार्स के साथ 32 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने 36 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए।

Women’s T20 World Cup : साउथ अफ्रीका ने बदल दी रिकॉर्ड बुक, ऑस्ट्रेलिया की खुमारी उतारी

पाकिस्तान पहला मैच पारी और 47 रन से हारा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड बना PAK vs ENG टेस्ट मैच में। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए। पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त ले ली। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों से जीत लिया। 1877 में पहली बार पहला आधिकारिक टेस्ट खेला गया था। उसके बाद पहली बार कोई टीम इस तरह से हारी है