मयंक अग्रवाल और वरुण चक्रवर्ती को मिली टी20 टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team INdia का ऐलान
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान कर दिया गया है। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, टी-20 टीम में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। साथ ही मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में प्रदर्शन का भी खिलाड़ियों को फायदा मिला है। आईपीएल-13 में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में मो. सिराज नया चेहरा हैं। टी-20 और वन-डे टीम में हार्दिक पंड्या की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है।
ICYMI – #TeamIndia squads for three T20Is, three ODIs & four Test matches against Australia.#AUSvIND pic.twitter.com/HVloKk5mw0
— BCCI (@BCCI) October 26, 2020
रोहित और ईशांत फिट नहीं
रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को चोट की वजह से Team India में शामिल नहीं किया गया है। रोहित हैम्स्ट्रिंग इंज्युरी से जूझ रहे हैं। वहीं, ईशांत शर्मा पसलियों में चोट के चलते आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो गए थे। दोनों की चोट अभी ठीक नहीं हुई है। लिहाजा इस सीरीज के लिए दोनों को आराम दिया गया है।
गेल की धुंआधार फिफ्टी, KKR को पंजाब ने दी मात
के एल राहुल की टेस्ट टीम (Team India) में वापसीं
के एल राहुल की एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। राहुल ने सीरीज के 2 मैचों की चार पारियों में 25.25 की औसत से 101 रन बनाए थे। वन-डे और टी-20 में अच्छी फॉर्म की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की तीनों टीमों में जगह मिली है। वर्तमान में चल रही आईपीएल में भी के एल राहुल शानदार फार्म में हैं। राहुल अभी तक आईपीएल-13 के टाॅप स्कोरर हैं।
#TeamIndia ODI squad: Virat Kohli (Capt), Shikhar Dhawan, Shubman Gill, KL Rahul (vc & wk), Shreyas Iyer, Manish Pandey, Hardik Pandya, Mayank Agarwal, Ravindra Jadeja, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Navdeep Saini, Shardul Thakur #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) October 26, 2020
Team India: टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
#SRHvsDC: हारा तो IPL-13 से बाहर होगा Hyderabad
वन-डे टीम
विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।
Team India: टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ये भी साथ जाएंगे
टीम के साथ 4 एक्स्ट्रा बॉलर भी जाएंगे। इनमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी. नटराजन शामिल हैं।