ट्वीट कर उठाए सवाल, पूछा, कोरोना के डर से 7 देशों ने नाम वापस लिया, क्या यह समय सुरक्षित है
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में टूर्नामेंट्स का आयोजन क्या सिर्फ कमाई के लिए किया जा रहा है। खेल संस्थानों को क्या खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है। यह सवाल हम नहीं खुद खिलाड़ी उठा रहे हैं। अगले महीने से होने जा रहे बैडमिंटन के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में से एक Thomas and Uber cup 2020 के आयोजन पर ओलंपियन साइना नेहवाल ने नाराजगी जताई है।
नेहवाल ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि क्या ऐसे माहौल में थॉमस और उबेर कप 2020 का आयोजन सुरक्षित होगा। साइना ने वर्तमान परिस्थितियों में इस आयोजन को लेकर चिंता जताई है। गौरतलब है कि कोरोना के डर से Thomas and Uber cup 2020 से 7 देशों ने दूरी बना ली है और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।
7 countries have withdrawn from tournament cause of the pandemic…Is it safe enough to conduct this tournament during this time ??… (Thomas and Uber Cup 2020) #coronavirus https://t.co/HC1qnueeLb
— Saina Nehwal (@NSaina) September 13, 2020
यही कारण है कि अब टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ी भी चिंतित होने लगे हैं। इसी कड़ी में साइना नेहवाल का नाम भी नाराज खिलाड़ियों में जुड़ गया है।
Thomas and Uber cup 2020: इन देशों ने लिया नाम वापस
दरअसल, मार्च 2020 में दुनियाभर में खेल आयोजनों पर रोक लगने के बाद से ही बैडमिंटन गतिविधियां भी ठप पड़ी हैं। थॉमस और उबेर कप से दुनिया में बैडमिंटन की गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद डेनमार्क ओपन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन कोरोना के डर से टूर्नामेंट प्रभावित हो रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट से कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग हट चुके हैं।
भारत में रद्द करना पड़ा अभ्यास शिविर
भारत में भी कोरोना के कारण Thomas and Uber cup 2020 की तैयारियों पर असर पड़ा है। इसके कारण हैदराबाद में होने वाला राष्ट्रीय अभ्यास शिविर ही रद्द करना पड़ा। भारतीय खेल प्राधिकरण कोरोना गाइडलाइन के तहत शिविर में आने वाले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन करने पर अड़ा था। जबकि खिलाड़ी इसके लिए तैयार नहीं थे। लिहाजा तमाम विचार विमर्श के बाद इस अभ्यास शिविर को ही रद्द करने का निर्णय लिया गया।