BCCI अपेक्स काउंसिल की बैठक आज, IPL पर फैसला संभव

0
564
BCCI Apex Council meeting today, decision on IPL, Chinese Sponsership
Image Credit: Getty Image
Advertisement

BCCI के चाईनीज कंपनियों से करार पर भी होगी चर्चा

 

नई दिल्ली। BCCI की अपेक्स काउंसिल की आज होने जा रही मीटिंग में IPL के आयोजन का खाका तैयार किया जाएगा। इसके अलावा आज की मीटिंग में टीम इंडिया के  फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी), नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और घरेलू क्रिकेट पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा 2021 टी-20 व कप, टैक्स से जुड़े मुद्दे, बिहार क्रिकेट, बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती के अलावा BCCI और IPL में डिजिटल सर्विस को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बीसीसीआई के चाईनीज कंपनियों से करार पर भी आज की मीटिंग में चर्चा होगी।

BCCI के सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण इस साल IPL का आयोजन अभी तक नहीं हो पाया है। इसी बीच इस साल होने वाले टी-20 वल्र्ड कप का आयोजन खटाई में पड़ गया है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर का समय खाली है। यही कारण है कि BCCI अब अक्टूबर-नवंबर के बीच IPL के आयोजन और आयोजन स्थल पर गंभीरता से विचार कर रहा है। आज की बैठक में इस पर विचार होगा। वीवो आईपीएल का स्पांसर होगा या नहीं, इस पर भी आज फैसला हो सकता है।

यूएई-श्रीलंका ने दिखाई IPL आयोजन पर रूचि

BCCI अधिकारियों का कहना है कि IPL को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता भारत में ही टूर्नामेंट कराने की रहेगी, लेकिन यहां के हालात अभी विपरीत हैं। यूएई और श्रीलंका ने भी IPL की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन विदेश में टूर्नामेंट होने से खर्च काफी बढ़ जाएगा। फिलहाल, हम जगह तय करने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन हमें इतनी प्लानिंग करके चलनी पड़ेगी कि यदि टी-20 वल्र्ड कप नहीं होता है, तो हम तुरंत कोई एक्शन ले सकें।’’

BCCI  की  अपेक्स काउंसिल में ये रहेंगे अहम मुद्दे

– IPL के आयोजन पर विचार

– घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल

– भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) पर विचार

– अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वलर्ड कप के लिए आईसीसी को भारतीय टैक्स में छूट दिलाना

– बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए सुविधाएं

– BCCI और IPL के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना

– बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासनिक गड़बड़ी

– BCCI में नए स्टाफ की भर्ती

– राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद नए सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया

– IPL और BCCI का चाइनीज कंपनियों से करार

 

घरेलू सर्किट पर होना है निर्णय

श्रीलंका और जिंबाब्वे के स्थगित हुए सीमित ओवरों के दौरे का कार्यक्रम भी दोबारा तय किया जाएगा। BCCI के लिए हालांकि सबसे बड़ा सिरदर्द देश का घरेलू ढांचा है जिसमें सीनियर पुरुष, अंडर-23 पुरुष, जूनियर लड़के (अंडर-19 और अंडर-16), सीनियर महिला, अंडर-23 महिला, अंडर-19 लड़कियों के वर्ग के टूर्नमेंट शामिल हैं जिसमें सभी फॉर्मेट में हजारों मैच होते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘बेशक रणजी ट्रोफी के कार्यक्रम में बदलाव की जरूरत है। हमें चर्चा करने की जरूरत है कि क्या विजय हजारे, दलीप ट्रोफी, सैयद मुश्ताक अली का आयोजन लगातार किया जा सकता है। हमें किसी एक टूर्नमेंट को रद्द करना पड़ सकता है क्योंकि काफी समय बर्बाद हो गया है। हमें जूनियर घरेलू प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here