इंग्लैंड की महिला फुटबाॅल की 32 खिलाड़ी Corona पाॅजिटिव

1327
Advertisement

Corona के नए स्ट्रेन से पीड़ित इंग्लैंड के खेल जगत में भी हड़कंप

864 खिलाड़ियों और स्टाॅफ के परीक्षण के बाद सामने आए मामले

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय Corona वायरस के नए स्ट्रेन से सहमी हुई है। इसी बीच इंग्लैंड के महिला फुटबाॅल की दो लीग में 32 खिलाड़ियों के Corona पाॅजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। करीब 864 खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के परीक्षण में यह जानकारी सामने आई है।

BCCI की AGM आज, झेलनी पड़ सकती है राज्य संघों की नाराजगी

इंग्लैंड में पहले से ही Corona के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के कारण सख्त लाॅकडाउन लगा रखा है। सरकार से प्रशासन तक सभी कोरोना के इस नए रूप पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच महिला फुटबाॅल लीग में कोरोना की इस बड़ी मार से सभी सकते में आ गए हैं। महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप में साप्ताहिक परीक्षण के बाद इंग्लिश फुटबाॅल संघ द्वारा घोषित अभी तक के ये सर्वाधिक कोरोना के मामले हैं।

Breaking News: नीतल नारंग बनीं भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की अध्यक्ष

गौरतलब है कि इससे पहले 19 से 25 अक्टूबर के बीच भी इंग्लिश फुटबाॅल संघ ने 10 खिलाड़ियों के Corona पाॅजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here