नई दिल्ली। Zagreb Open 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच के विवाद ने फरवरी में होने वाले जगरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में टीम इंडिया की भागीदारी पर संकट खड़ा कर दिया है। आगामी एक फरवरी से क्रोएशिया में शुरू हो रहे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) के इस रैंकिंग टूर्नामेंट के लिए भारत ने 37 सदस्यीय मजबूत टीम घोषित की थी। लेकिन अब देश के 8 नामी पहलवानों के आरोप के बाद कुश्ती संघ में मचे घमासान से भारत की इस टूर्नामेंट में भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि खेल मंत्रालय की ओर से कुश्ती संघ के संचालन के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय समिति इस टूर्नामेंट में टीम भेजने की कोशिश कर सकती है, लेकिन पहलवानों के तैयारी में नहीं होने के कारण भी टीम भेजना मुश्किल होगा।
WFI Controversy : मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनी समिति संभालेगी कुश्ती महासंघ का कामकाज
पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट
पेरिस ओलंपिक के लिए Zagreb Open 2023 टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है। इस साल पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियां को ओलंपिक कोटा मिल सके। यूडब्लूडब्लू ने इस साल चार रैंकिंग टूर्नामेंट निर्धारित किए हैं। इनके प्रदर्शन के आधार पर पहलवानों को वरीयता क्रम मिलेगा। ऊंचे वरीय पहलवान को ओलंपिक क्वालिफायर में निचले वरीय पहलवान के साथ खेलने का फायदा मिलता है। यही कारण है कि इस टूर्नामेंट में सभी नामी पहलवानों ने खेलने को हामी भरी थी, लेकिन धरने के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों से इस टूर्नामेंट में टीम का खेलना संभव नहीं लग रहा है।
Wrestlers Protest में साजिश, पहलवानों के खिलाफ याचिका की अफवाह, बृजभूषण सिंह ने किया खंडन
महिलाओं का शिविर बंद, धरने पर बैठे पहलवानों की तैयारी नहीं
Zagreb Open 2023 टूर्नामेंट के लिए पुरुष फ्रीस्टाइल और महिला टीम में रवि कुमार (61), बजरंग (65), जितेंदर कुमार (79), दीपक पूनिया (92), विनेश फोगाट (53), अंशु मलिक (57), सरिता (59), संगीता फोगाट (62) को टीम में चुना गया था। ये सभी पहलवान कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठे थे। महिला पहलवानों का लखनऊ का राष्ट्रीय शिविर पहले ही बंद कर दिया गया था। सोनीपत में पुरुषों का शिविर चल रहा है, लेकिन धरने पर बैठने वाले पहलवान इसमें शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में उनकी तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं।
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ की जनरल काउंसिल रद्द, अब चार सप्ताह बाद होगी बैठक
वीजा भी अभी तक नहीं लगा
कुश्ती संघ के खिलाफ 18 जनवरी को जब पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया तो उसकी ओर से इस टूर्नामेंट के लिए पहलवानों का वीजा लगाने की कोशिशें चल रही थीं। धरने के बाद कुश्ती संघ के दफ्तर पर ताला लग गया, जिसके चलते टीम के किसी भी सदस्य का क्रोएशिया का वीजा नहीं लग पाया है। धरने के बाद Zagreb Open 2023 टूर्नामेंट के लिए पहलवानों की तैयारियां भी नहीं हो पाई हैं। टीम को जगरेब के लिए 29 जनवरी को रवाना होना था और 31 जनवरी को ड्रॉ के लिए हाजिरी लगानी थी।