Wrestling: भारतीय पहलवान ज्ञानेंद्र, सचिन सहरावत, सुनील कुमार ने जीते गोल्ड मैडल

0
529
Wrestling Indian wrestlers Gyanendra, Sachin Sehrawat, Sunil Kumar won gold medals in zouhaier sghaier 2022
Advertisement

Wrestling रैंकिंग सीरीज के पहले दिन अर्जुन हलकुरी, नीरज और दीपांशु ने जीता रजत, नवीन को कांस्य  

नई दिल्ली। Wrestling: पूर्व एशियाई चैंपियन सुनील कुमार, ज्ञानेंद्र और सचिन सहरावत ने ट्यूनीशिया में आयोजित जुहैर शेअर रैंकिंग सीरीज 2022 Wrestling टूर्नामेंट के पहले दिन अपने-अपने ग्रीको रोमन भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीते। सुनील कुमार (87 किग्रा) और ज्ञानेंद्र (63 किग्रा) ने सीधे फाइनल में भाग लिया, क्योंकि वो पहले से ही इस इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके थे।

Cricket : इस साल तीन बार आमने-सामनें होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

सुनील कुमार ने ट्यूनीशिया के मोहम्मद स्केंडर मिसौई को 2-1 से हराया। वहीं, ज्ञानेंद्र ने तकनीकी श्रेष्ठता के जरिए ट्यूनीशिया के ओसामा नस्र को मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। जबकि सचिन सहरावत ने नॉर्डिक राउंड सिस्टम में 63 किग्रा ब्रैकेट में हमवतन नीरज को मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस इवेंट में महज चार पहलवानों ने ही भाग लिया था। दरअसल, नॉर्डिक राउंड सिस्टम का मतलब होता कि जब किसी भारवर्ग में 6 से कम प्रतियोगी होते हैं तो पहलवानों को नॉकआउट की जगह राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से मुकाबला करना होता है।

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, रोमांचक संघर्ष में चीनी खिलाड़ी को दी मात

सचिन को गोल्ड, नीरज को रजत

जुहैर शेअर रैंकिंग सीरीज 2022 Wrestling टूर्नामेंट के पहले दिन नीरज ने राउंड- रॉबिन फॉर्मेट के पहले राउंड में सचिन सहरावत को 3-1 से मात दी। इसके बाद तुर्की के वोल्कन काकिल को 8-0 हराया। हालांकि नीरज अपना अंतिम मुकाबला वोल्कन काकिल से 11-8 से हार गए और इस कारण इस इवेंट का गोल्ड मैडल सचिन सहरावत ने हासिल किया। नीरज को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। अर्जुन हलाकुरी (60 किग्रा) और दीपांशु (97 किग्रा) ने भी रजत पदक जीता। वहीं, नवीन (130 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।

क्या खत्म हो गया है Shikhar Dhawan का टी20 करियर, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर

आखिरी राउंड हारकर गोल्ड से चूके अर्जुन

एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अर्जुन हलाकुरी ने पहले राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अल्जीरिया के अब्देलकरीम फर्गट को हराया। इसके बाद स्थानीय पहलान फेवरेट सलीम हमदी को उन्होंने 13-9 से शिकस्त दी। लेकिन तीसरे राउंड में अर्जुन तुर्की के अयान कराकस से 9-0 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दीपांशु ने नॉर्डिक राउंड सिस्टम में भी हिस्सा लिया। भारतीय पहलवान ने अपने पहले राउंड में ट्यूनीशिया के मोहम्मद धिया जाबरी को 8-3 से हराया। लेकिन अगले राउंड में वह तुर्की के मुहुतदीन सरिसिक से 2-1 से हार गए। इसके बाद दीपांशु ने अल्जीरिया के एडेम बौडजेमलाइन को 3-1 से हराकर रजत पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here