नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में पदक के दावेदार पहलवान बजरंग की विश्व विजेता पहलवानों के साथ तैयारियों की प्लानिंग धरी की धरी रह गई। बजरंग ने मुंह मांगी रकम पर किर्गिस्तान, जॉर्जिया, क्यूबा के पांच नामी पहलवानों को उन्हें तैयारियां करने के लिए बुलाया था। ये पांचों पहलवान 61, 65 और 70 किलो भार वर्ग के हैं। इनमें से दो अंडर-23 विश्व चैंपियन और एक पैन अमेरिकन चैंपियन है।
Cricket : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को मिली ये चेतावनी
किसी का वीजा नहीं लगा तो किसी को नहीं मिली फ्लाइट
इन सभी पहलवानों को जोड़ीदार (स्पारिंग पार्टनर) बनकर बजरंग को एक माह तक तैयारियां करानी थी, लेकिन इनमें से कुछ का वीजा नहीं लगा और जिनका वीजा लगा उन्हें फ्लाइट नहीं मिली। इन सभी पहलवानों को बजरंग को तैयारियां कराने के लिए 80 हजार रुपये प्रति माह की राशि दी जानी थी।
हरियाणा में होने वाले ‘Khelo India Youth Games 2021’ के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
जोड़ीदार नहीं मिलने से तैयारी में आईं परेशानी
बजरंग अपने साथी और दोस्त 74 किलो के पहलवान जितेंदर कुमार के साथ प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद उन्हें जोड़ीदार की सख्त जरूरत महसूस हुई। इसके लिए उन्होंने 2019 में 61 किलो में अंडर-23 विश्व चैंपियन किर्गिस्तान के उलुबेक झॉलडॉशबेकोव, 2018 एशियन गेम्स में बजरंग के साथ 65 किलो में खेलने वाले एलीबेक ऑसमानोव, क्यूबा के 61 किलो में पैन अमेरिकन चैंपियन दाबियान क्विंताना जेम और इसी देश के 65 किलो में हरनांडेज एलीनर के अलावा 70 किलो में अंडर-23 विश्व चैंपियन जॉर्जिया के पहलवान को बुलाया।
IPL 2021 के बचे हुए सत्र को कराने में BCCI के सामने कई चुनौतियां
प्लानिंग पर फिर गया पानी
लेकिन भारत में फैली कोरोना महामारी के चलते इनमें से कुछ को वीजा नहीं मिला और कुछ को फ्लाइट मिली। बजरंग ने कहा कि जोड़ीदार नहीं मिलने से परेशानियां आई हैं। ये पहलवान विश्व चैंपियनशिप के मेडलिस्ट हैं। इनके साथ तैयारियां करने का काफी लाभदायक होता, लेकिन सारी प्लानिंग पर पानी फिर गया।
JSW में अभ्यास कर रहे हैं बजरंग
अभी बजरंग JSW बेल्लारी में कुछ स्थानीय और साथी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छे जोड़ीदार की कमी महसूस हो रही है। बजरंग के अनुसार वह कुश्ती संघ के कार्यक्रम के मुताबिक पोलैंड जाने की योजना बना रहे हैं। वह वहीं प्रैक्टिस के लिए जोड़ीदार पहलवानों की व्यवस्था करेंगे।