Wrestling : Tokyo Olympics के लिए साक्षी की उम्मीदें खत्म
नई दिल्ली। भारत की युवा पहलवान अंशु मलिक और सोनम मलिक ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जूनियर से सीनियर वर्ग में पहुंची अंशू और सोनम से पहले अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने ओलंपिक में जगह बनाई थी। इस प्रकारअब कुश्ती में भारत की तीन महिला खिलाड़ी टोक्यो खेलों में अपना दावा मजबूती से पेश करेंगी। विनेश ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप से क्वालीफाई किया था।
Sonam wins Olympic quota!#SonamMalik makes a remarkable comeback from 0-6 down to beat home favourite Ayaulym Kassymova of Kazakhstan 9-6 to win a #Tokyo2020 in women’s 62 kg wrestling at the Asian Olympic Qualifier. She becomes the 3rd Indian female & 6th Wrestler to win quota pic.twitter.com/FAKkHaDNXV
— SAIMedia (@Media_SAI) April 10, 2021
IPL 2021 का दूसरा मैच आज, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी दुनिया की नजरें
Tokyo Olympic के लिए 7 पहलवान कर चुके हैं क्वालीफाई
अब तक भारत के कुल मिलाकर सात पहलवान ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। पुरुषों की टीम में बजरंग पूनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने फ्रीस्टाइल वर्ग में क्वालीफाई किया है। वहीं महिलाओं में अंशु ने 57 किग्रा में शानदार खेल दिखाया जबकि सोनम भी 62 किग्रा में पीछे नहीं रही। सोनम ने कोटा हासिल करके रियो ओलंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक के लिए सारी उम्मीदें खत्म कर दी। सोनम ने हाल ही में ट्रायल्स में साक्षी को पराजित किया था।
IPL 2021: जानिए, DC और CSK में से कौन-किस पर भारी
अंशु ने फाइनल तक पहुंचने में गंवाए महज 2 अंक
अंशु की प्रतिभा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने फाइनल तक पहुंचने में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने अपने तीनों मुकाबले तकनीकी दक्षता से जीते। उन्होंने कोरिया की जियुन उम को शिकस्त देकर शुरुआत की। इसके बाद कजाखस्तान की इम्मा टिसिना और सेमीफाइनल में शोखिदा अखमेदोवा को मात दी।
Many congratulations to 19 year-old #AnshuMalik who has won a #Tokyo2020 quota in women’s 57 kg after a dominant display to reach the final of the Asian Olympic Qualifiers. She will play for gold later today.#RoadToTokyo pic.twitter.com/uIzK6vzNSH
— SAIMedia (@Media_SAI) April 10, 2021
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के रोहित के साथ लगातार 9वें साल भी हुआ ऐसा
लगातार जीत से सोनम का बढ़ा आत्मविश्वास
वहीं सोनम ने चीन की जिया लोंग को 5-2 से मात देकर ताइपै की सिन पिंग पाइ को तकनीकी दक्षता से हरा दिया। सेमीफाइनल में वह कजाखस्तान की अयालिम कासिमोवा से 0-6 से पिछड़ रही थी, लेकिन लगातार नौ अंक बनाकर अपने लिए Tokyo Olympics का कोटा हासिल करने में सफल रही। सोनम के निजी कोच अजमेर मलिक ने कहा, ‘उसने दिखाया कि वह सीनियर सर्किट के लिए तैयार है। साक्षी के खिलाफ लगातार जीत से सोनम आत्मविश्वास बढ़ा है।