नई दिल्ली। भारतीय पहलवान अमित धनखड़ को अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम चरण में टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) के लिए क्वालिफाई करने का अवसर मिला है। यह अनुभवी पहलवान आज से शुरू हो रहे विश्व ओलंपिक क्वालिफायर में 11 अन्य भारतीय पहलवानों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा।
IPL 2021 में खेलने वाले बटलर सहित इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी स्वदेश लौटे
अमित ने वर्ष 2019 में जीता था सिल्वर मेडल
तीन बार के राष्ट्रमंडल चैंपियन अमित अधिकांश अवसर पर बड़ी प्रतियोगिताओं से बाहर रहे हैं। अपने करियर के दौरान उन्हें 66 किग्रा वर्ग में योगेश्वर दत्त को पछाड़ने के लिए जूझना पड़ा। धनखड़ ने पिछला बड़ा पदक चीन के शियान में 2019 एशियाई चैंपियनशिप के 74 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल के रूप में जीता था।
Corona का कहर : जापान में लॉकडाउन बढ़ा, Tokyo Olympics हो सकता है रद्द!!
धनखड़ को सोफिया में अवसर देन का निर्णय
ट्रायल में हारने के बाद धनखड़ की टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने की आशा खत्म हो गई थी। लेकिन अल्माटी में एशियाई क्वालिफायर में राष्ट्रीय चैंपियन संदीप सिंह मान के खराब प्रदर्शन के बाद महासंघ ने धनखड़ को सोफिया में मौका देने का फैसला किया।
ICC T20 World Cup 2021 के आयोजन का फैसला जुलाई में !!
विभिन्न वर्गों में सात ओलंपिक विजेता दावेदारी करेंगे पेश
ट्रायल में धनखड़ दूसरे स्थान पर रहे थे। इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में सात ओलंपिक पदक विजेता दावेदारी पेश करेंगे। फाइनल में जगह बनाने वाले दो खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगे। फ्रीस्टाइल वर्ग में धनखड़ के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सुमित मलिक (125 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) भी चुनौती पेश करेंगे।
महिला वर्ग में सीमा मजबूत दावेदार
महिला वर्ग में सीमा बिस्ला (50 किग्रा) भारत की सबसे प्रबल दावेदार हैं। विनेश फोगाट के 53 किग्रा वर्ग में जाने के बाद सीमा ने शानदार प्रदर्शन किया है। एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से उनका मनोबल बढ़ा होगा। निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) ने अंतरराष्ट्रीय सीनियर स्तर पर अपनी यात्रा शुरू की है और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से उन्हें फायदा ही होगा। पूजा ने हाल में अल्माटी में दोनों एशियाई प्रतियोगिताओं में ब्रॉन्ज जीते।
गुरप्रीत पर रहेगी नजर
ग्रीको रोमन में सभी की निगाह एशियाई चैंपियन गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) पर रहेगी। सचिन राणा (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन कुमार (130 किग्रा) टीम के अन्य सदस्य हैं।
छह पहलवान कटा चुके हैं टोक्यों का टिकट
छह भारतीय पहलवान अब तक टोक्यो का टिकट कटा चुके हैं। पुरुष फ्रीस्टाइल में रवि दाहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) शामिल हैं। महिला वर्ग में विनेश फोगाट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और सोनम मलिक (62 किग्रा) शामिल हैं।