Paris Olympics में पहली बार मिली पहलवानों को वरीयता, विनेश से आगे निकलीं अंतिम

0
297
Wrestlers got preference for the first time in Paris Olympics, Antim Panghal ahead of Vinesh
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Olympics से पहले कुश्ती स्पर्धाओं के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है जबकि Olympics में कुश्ती में पहलवानों को वरीयता प्रदान की गई है। सूची के अनुसार महिला वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल और पुरुष वर्ग में अमन सहरावत को उनके संबंधित भार वर्गों में चौथी और छठी वरीयता मिली है। वरीयता मिलने का लाभ ये होता है कि खिलाड़ियों को शुरूआती दौर में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

Paris Olympics: शूटिंग में इतिहास रचने को तैयार भारतीय शूटर्स, 27 पदकों के लिए होड़

दरअसल, Paris Olympics का आयोजन 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं। ओलंपिक खेलों में वरीयता का फैसला 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 महाद्वीपीय चैंपियनशिप के साथ-साथ जाग्रेब और बुडापेस्ट में खेली गई रैंकिंग श्रृंखला में पहलवानों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक के महिला 53 किग्रा और अमन पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। कुश्ती प्रतियोगिताएं पांच अगस्त को शुरू होंगी और खेलों के आखिरी दिन 11 अगस्त को समाप्त होंगी।

Paris Olympics: पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारत के ध्वजवाहक

विनेश को नहीं मिली पेरिस ओलंपिक में वरीयता

महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को कोई वरीयता नहीं मिली है। इस वरीयता ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अंतिम को पदक दौर से पहले जापान की शीर्ष दावेदार अकारी फुजिनामी और चीन की कियानयु पांग से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा। फुजिनामी दो बार की विश्व चैंपियन है, जबकि पांग ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। Paris Olympics में अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) और रितिका हुडा (महिला 76 किग्रा) भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी।

पदक दौर शुरू होने से पहले अमन को जापान के री हिगुची या आर्मेनिया के आर्सेन हारुत्युन्यान से भिड़ना पड़ सकता है। अमन को हंगरी रैंकिंग सीरीज में हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था। हिगुची रियो 2016 की रजत पदक विजेता और 2022 विश्व चैंपियन हैं।