नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गई। जिसमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) का नाम भी सामने आ रहा है। अब दिल्ली पुलिस सुशील को तलाश रही है। सुशील पर पूर्व जूनियर नेशनल चैम्पियन सागर की हत्या और छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प में शामिल होने का आरोप है। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। मामले में दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से सुशील लापता हैं।
IPL 2021: बायो बबल में कोरोना की घुसपैठ कैसे हुई ? अभी कहना मुश्किल- गांगुली
मर्डर केस में आया सुशील कुमार का नाम
पहलवान सागर की हत्या के मामले में सुशील कुमार का नाम सामने आया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ। सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे, सुशील उसे खाली करने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर मंगलवार देर रात स्टेडियम के अंदर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए। इनमें से एक सागर (23) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल का बेटा था।
IPL 2021: एयर एंबुलेंस से दिल्ली से चेन्नई लाए गए CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी
मौके से गन और कारतूस मिले
पुलिस के अनुसार, घटना रात में करीब डेढ़ बजे स्टेडियम के पार्किंग एरिया में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस को वहां 5 गाड़ियां खड़ी मिलीं। सागर और उसके 4 अन्य पहलवान साथियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें सोनू , अमित कुमार सहित दो अन्य पहलवान शामिल थे। पुलिस को घटनास्थल से 5 गाड़ियों के अलावा एक लोडेड डबल बैरल गन और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल प्रिंस दलाल सहित दो पहलवानों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Cricket: श्रीलंका क्रिकेट टीम 23 मई से वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर
सुशील ने आरोपों से किया इनकार
इससे पहले सुशील ने मामले में कहा कि वह हमारे साथी पहलवान नहीं थे। घटना देर रात हुई। हमने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया था कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में घुसकर झगड़ा कर रहे हैं। घटना के साथ हमारे स्टेडियम का कोई संबंध नहीं है।