Wrestling: नेशनल ट्रायल्स में अमित धनखड़ को दी मात
नई दिल्ली। नेशनल चैंपियन Wrestler संदीप सिंह मान Wrestling एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में पहुंच गए हैं। अब संदीप 9 से 11 अप्रेल तक कजाकिस्तान के अल्माटी में होने वाले ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Wrestler संदीप सिंह ने नेशनल ट्रायल्स के 74 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पूर्व एशियन चैंपियन अमित धनखड़ को 2-1 से मात देकर एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में जगह सुनिश्चित की। वहीं दूसरी तरफ, दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार ने नेशनल ट्रायल्स में भाग नहीं लिया। सुशील का कहना है कि वो इसके लिए तैयारी नहीं कर पाए। लिहाजा वो अब अगले क्वालिफायर से ओलंपिक कोटा हांसिल करने की कोशिश करेंगे।
Lionel Messi के ‘डबल’ से जीता बार्सिलोना
74 किलोग्राम भारवर्ग में रहा कड़ा संघर्ष
Wrestling में ओलंपिक कोटा हांसिल करने के लिए सबसे कड़ा संघर्ष 74 किलोभार वर्ग में ही देखने को मिला। सुशील कुमार इसी वर्ग में दावेदारी कर रहे हैं। जबकि संदीप सिंह मान भी इसी भारवर्ग में ओलंपिक कोटे के लिए एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेंगे। नेशनल टायल्स में संदीप सिंह के अलावा Wrestler अमित धनखड़, नरसिंह यादव, जितेंद्र कुमार और गौरव बालियान के बीच लड़ाई थी।
इतिहास रचेंगी Sarah Taylor, पुरुष क्रिकेटरों को पहली बार कोचिंग देगी महिला
संदीप ने दिखाया दम
नेशनल ट्रायल्स में जीत दर्ज करने वाले संदीप ने टूर्नामेंट में अपना पूरा दम दिखाया। सेमीफाइनल में संदीप सिंह ने नरसिंह यादव को 4-3 से मात दी। फाइनल में भी इसी तरह संदीप ने अमित धनखड़ को हराया। यह पिछले कुछ समय में संदीप और नरसिंह के बीच का दूसरा मुकाबला था। इससे पहले जनवरी में दोनों पहलवान सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने उतरे थे। उस समय भी संदीप सिंह ने ही जीत दर्ज की थी।
Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित
ये Wrestler भी पहुंचे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में
इस बीच, 97 किग्रा फ्रीस्टाइल डिविज़न के मुकाबले में Wrestler सत्यव्रत कादियान ने और 135 किग्रा फ्रीस्टाइल डिवीजन में सुमित मलिक ने एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के लिए अपने स्थान पक्के किए। ग्रीको-रोमन श्रेणी में ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), रवि (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने एशियन ओलंपिक क्वालिफायर में जगह बनाई।
BCCI का बड़ा ऐलान : Upstox होगा IPL का आधिकारिक पार्टनर
अब तक 4 को मिला ओलंपिक कोटा
अब तक भारत ने टोक्यो खेलों के लिए Wrestling में चार कोटा स्थान हासिल किया है। Wrestler बजरंग पुनिया (फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), रवि कुमार दहिया (फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) और दीपक पूनिया (फ्रीस्टाइल 86 किग्रा) ने पुरुषों के मुकाबले में स्थान पक्का किया है, जबकि महिला वर्ग में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 53 किग्रा भारवर्ग में टोक्यो का टिकट प्राप्त कर लिया है।