नई दिल्ली। कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप भारतीय पहलवान Narsingh Yadav खेलते हुए दिखाई देंगे। यह चैंपियनशिप 12 से 17 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 31 वर्षीय रेसलर नरसिंह यादव की नजरें 74 किग्रा भारवर्ग पर टिकीं हैं। क्योंकि यह ओलंपिक का भी भारवर्ग है लेकिन नेशनल ट्रायल्स में हार के बाद अब नरसिंह यादव को मजबूरन एशियन मीट में 79 किग्रा फ्रीस्टाइल में मैट पर उतरना होगा। जबकि बाकी भारवर्गों में पहलवानों का चयन पिछले सप्ताह हुए ओलंपिक ट्रायल्स की बदौलत हुआ है।
Tokyo Olympics : 121 दिन में जापान के 47 शहरों से गुजरेगी टॉर्च रिले
महाराष्ट्र निवासी Narsingh Yadav ने 4 साल के बाद कुछ समय पूर्व ही मैट पर वापसी की थी। उन्हें इंडिविजुअल वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम में चुना गया था। हालांकि वहां नरसिंह को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सीनियर नेशनल में भी हारने के बाद नरसिंह यादव को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के नेशनल ट्रायल्स में जीत की उम्मीद थी। लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के कारण उनके टोक्यो ओलंपिक में जाने के मौके लगभग समाप्त हो गए हैं। गौरतलब है कि इस भारतीय पहलवान को डोपिंग के सिलसिले में बैन कर दिया गया था।
IPL 2021: इस खिलाड़ी को मिल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान
संदीप मान हारे तो मिल सकता है नरसिंह को मौका
वहीं दूसरी ओर नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स में टोक्यो ओलंपिक्स का कोटा हांसिल करने की कोशिश करेंगे। इस इवेंट को भी कजाखस्तान के अलमाटी में 9 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। अगर संदीप सिंह मान ओलंपिक कोटा जीतने में असफल हो जाते हैं तो फिर Narsingh Yadav के लिए मई में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हांसिल करने का एक सुनहरा मौका बन सकता है।
India vs England: दूसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
कुछ अन्य भारतीय पहलवान भी एशियन ओलंपिक क्वालिफायर्स के नॉन-ओलंपिक भारवर्गों में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। इन पहलवानों में फ्रीस्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करन (70 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) और साथ ही ग्रीको-रोमन वर्ग में संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) शामिल हैं।