नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। उन्हें लिगामेंट टीयर की शिकायत है और इससे उबरने में 6 महीने का समय लग सकता है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान भी बजरंग चोट से जूझ रहे थे। इसके बावजूद वे मैच खेले थे। रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्टूबर तक होगा।
La liga: एटलेटिको की शानदार जीत, लेवांते ने रीयल मैड्रिड से खेला ड्रा
बजरंग को रूस में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी चोट
Bajrang Punia को रिहैब से पहले ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी गई है। चोट की स्थिति का पता लगाने के लिए हाल ही में उन्होंने MRI स्कैन भी कराया था। यह चोट बजरंग को ओलंपिक से पहले जून में रूस में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर दिनशॉ पार्दीवाला से कंसल्ट किया था। बजरंग ने कहा कि लिगामेंट टीयर की वजह से ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी गई है।
Tokyo Paralympics आज से, भारत को इन खेलों में पदक की उम्मीद
Bajrang Punia का सीजन समाप्त
वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद इस साल कोई भी रैंकिंग सीरीज नहीं है। ऐसे में Bajrang Punia का इस साल का सीजन समाप्त हो गया है। इस चैंपियन रेसलर ने कहा कि यह मेरा पहला ओलंपिक था और मैं मेडल जीतना चाहता था। इसलिए दर्द के बावजूद मैच खेला। मैं फिलहाल खुद चोट का इलाज कर रहा हूं और डॉक्टर दिनशॉ मेरा ख्याल रख रहे हैं।
IPL में अब तक मुबंई इंडियंस 122 मैच जीतकर शीर्ष पर
बेंटिनिडिस के साथ काम करना चाहते हैं Bajrang Punia
Bajrang Punia ने कहा कि वे जॉर्जियन कोच शाको बेंटिनिडिस के साथ ही काम करते रहना चाहते हैं। दरअसल ओलंपिक के बाद बेंटिनिडिस का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इसके बाद वे अपने देश वापस लौट चुके हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने फिलहाल बेंटिनिडिस को कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करवाया है। इसके अलावा पहलवान रवि दहिया के कोच कमाल मालिकोव को भी WFI की ओर से नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।