World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट ने दिलाया भारत को ब्रॉन्ज मैडल

0
327
World Wrestling Championships 2022 Vinesh Phogat wins bronze medal for India
Advertisement

नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022: सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है। उनका यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने नूर सुल्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज ही जीता था। विनेश दो विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वीडन की जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

इससे पहले 10वीं वरीयता प्राप्त विनेश फोगाट को मंगलवार को World Wrestling Championships 2022 के क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलिया की खुलान बतखुयाग के हाथों 7-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन बाद में खुलान के फाइनल में पहुंचने के कारण विनेश को रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिल गया। जहां अब विनेश ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के सलेक्शन ट्रायल में विनेश ने जूनियर रेसलर अंतिम को हराया था और अंतिम ने पिछले महीने हुए अंडर-23 एशियन मीट में मंगोलियन पहलवान खुलान बतखुयाग को को शिकस्त दी थी। लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश खुलान को मात नहीं दे सकीं।

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश टीम का ऐलान, ये दिग्गज टीम से बाहर

विनेश के अलावा भारत को World Wrestling Championships 2022 में कुछ खास परिणाम नहीं मिला है। 50 किलोग्राम भारवर्ग में नीलम सिरोही को दो बार की वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट रोमानिया की एमिलिया एलीना ने 10-0 से तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया।

Robin Uthappa ने क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे

आज कांस्य के लिए खेलेंगी निशा

68 किग्रा में निशा दहिया कांस्य के लिए खेलेंगी। उन्होंने बुल्गारिया की सोफिया को 11-0 से मात देकर World Wrestling Championships 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में जापान की एमी इशी से 4-5 से मात मिली। महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा में सरिता मोर ने पहले दौर में विश्व की अंडर-23 चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता कनाडा की हन्ना टेलर को 4-2 से हराया। इसके बाद सरिता पोलैंड की अनहेलिना लिस्क से 0-7 से हार गईं। उनके अलावा मानसी अहलावत को क्वार्टर फाइनल में 59 किग्रा में पोलैंड की जोविता मारिया ने 5-3 से मात दी। मानसी रेपचेज दौर में नहीं पहुंच पाईं क्योंकि मारिया सेमीफाइनल में हार गईं।

Asia Cup 2022 में इसलिए हारी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने ढूंढा कारण

क्या है रेपचेज राउंड

रेपचेज राउंड के जरिये शुरुआती दौर में हारने वाले पहलवानों को कांस्य पदक जीतने का एक और मौका मिलता है। आप जिस प्रतिद्वंद्वी से हारते हैं और वह फाइनल में पहुंच जाता है तो विपक्षी पहलवान को रेपचेज खेलने का मौका मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here