नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022: सर्बिया के बेलग्रेड में जारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में भारतीय पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। अभी तक चैंपियनशिप में भारत को महज एक ब्रॉन्ज मैडल मिला है। जो विनेश फोगाट ने जीता है। वहीं दूसरी तरफ निशा दहिया ब्रॉन्ज मैडल से चूक गईं। उन्हें ब्रॉन्ज मैडल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा ले रहे चार भारतीय पहलवानों में से तीन World Wrestling Championships 2022 से बाहर हो गए हैं।
Chennai Open 2022: कर्मन और रुतुजा हारीं, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त
पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिर्फ नवीन मलिक ने रेपचेज राउंड में पहुंचकर ब्रॉन्ज मैडल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। नवीन ने पिछले महीने बर्मिंघम में आयोजित 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 74 किग्रा भार वर्ग में जीत हासिल की थी।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से हारीं निशा
महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धा में, निशा दहिया एक समय कनाडा की लिंडा मोरिस के खिलाफ 4-2 से आगे चल रही थीं। मोरिस 59 किग्रा भार वर्ग की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 68 किग्रा में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मैडल जीता था। यही कारण रहा कि अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए मोरिस ने निशा की बढ़त को समाप्त किया और टेकडाउन को पिन में बदलकर ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट
सेमीफाइनल में हारीं थी भारतीय पहलवान
निशा दहिया ने World Wrestling Championships 2022 में शानदार आगाज किया था। बुधवार को उन्होंने तीन पहलवानों को हराया था। लेकिन सेमीफाइनल में जापान की अंडर- 20 विश्व चौंपियन एमी इशी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें ब्रॉन्ज मैडल मैच खेलने का मौका मिला। निशा की हार के बाद चौंपियनशिप के 53 किग्रा महिला वर्ग में विनेश फोगाट के द्वारा जीता गया ब्रॉन्ज मैडल बेलग्रेड मीट में भारत का एकमात्र पदक है।
World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट ने दिलाया भारत को ब्रॉन्ज मैडल
पुरुष फ्रीस्टाइल में नवीन से पदक की उम्मीद
इस बीच, World Wrestling Championships 2022 में भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से नवीन मलिक (70 किग्रा), दीपक मिर्का (79 किग्रा), संजीत कुंडू (86 किग्रा) और दिनेश धनखड़ (125 किग्रा) मैट पर उतरे। नवीन मलिक अपने क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में एशियाई चौंपियन जापान के ताशी नारिकुनी से 6-1 के अंतर से हार गए। लेकिन, जापानी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण भारतीय पहलवान को रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिला है। इसके साथ ही उनकी ओर से 70 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल जीतने की उम्मीद अभी बरकरार है।
World Wrestling Championships 2022: ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के 4 पहलवान हारे
3 पुरुष पहलवान हार कर बाहर
फ्रीस्टाइल श्रेणी में भारत के 4 में से 3 पहलवान हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। दीपक मिर्का ने 79 किग्रा भार वर्ग में, इजराइल के बीट डैन ऑर त्सेसर्स्की को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। लेकिन, उज्बेकिस्तान के बेकजोद अब्दुरखमोनोव से 13-2 के अंतर से हार गए। इसी तरह 86 किग्रा भार वर्ग में, संजीत कुंडू क्वालीफाइंग में जॉर्जिया के टार्जन मैसुरादजे से हार गए। वहीं, दिनेश ने अपने शुरुआती मुकाबले में अर्जेंटीना के काट्रिएल मुरिएल को 11-4 से हराया, लेकिन दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जॉर्जिया के जेनो पेट्रियाशविली से हारकर World Wrestling Championships 2022 से बाहर हो गए।