World Wrestling Championships 2022: ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के 4 पहलवान हारे

0
3884
World Wrestling Championships 2022 4 Indian wrestlers lose in Greco-Roman category
Advertisement

नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022: सर्बिया के बेलग्रेड में जारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 (World Wrestling Championships 2022) के पहले दिन भारत के ग्रीको-रोमन पहलवानों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पूर्व एशियाई चौंपियन सुनील कुमार सहित चार भारतीय पहले राउंड से ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत को इस वर्ग में कई पदकों की उम्मीद थी लेकिन पहलवानों के निराशाजनक प्रदर्शन ने इन उम्मीदों को गहरा आघात पहुंचाया है।

World Wrestling Championships 2022: दीपक पूनिया चोट के कारण चैंपियनशिप से बाहर

ग्रीको-रोमन वर्ग के 87 किग्रा भार वर्ग में भारतीय रेसलर सुनील कुमार को World Wrestling Championships 2022 के क्वालीफाइंग राउंड में पूर्व अंडर-23 यूरोपीय रजत पदक विजेता तुर्की के अली सेंगिज ने शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों रेसलरों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त हुआ। लेकिन, तुर्की के पहलवान ने अंतिम अंक हासिल किया था। ऐसे में उन्हें विजेता घोषित किया गया था। अन्य तीन भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों को भी अपने वर्ग में हार का सामना करना पड़ा।

World Wrestling Championships 2022 आज से, गोल्ड पर दांव लगाएंगे 30 भारतीय रेसलर

एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट अर्जुन भी बाहर

World Wrestling Championships 2022 के 55 किग्रा भार वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अर्जुन हलाकुर्की पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए। अर्जुन मुकाबले में एक समय तो दो बार के पैन-अमेरिकन चैंपियन यूएसए के मैक्स एमिलियानो नॉवरी से 3-0 से आगे चल रहे थे। लेकिन अंत में मैक्स ने भारतीय रेसलर को हराकर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई।

ICC ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना

सीडब्ल्यूजी के सिल्वर मैडलिस्ट विकास भी हारे

2017 राष्ट्रमंडल कुश्ती चौंपियनशिप के रजत पदक विजेता विकास भी World Wrestling Championships 2022 से बाहर हो गए हैं। पुरुषों के 72 किग्रा भार वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड में विकास को पूर्व यूरोपीय चैंपियन शमागी बोल्कवद्जे ने 2-1 से शिकस्त दी। इसके अलावा, पुरुषों के 77 किग्रा भार वर्ग में सचिन को राउंड ऑफ 16 में पूर्व विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता उज्बेकिस्तान के अराम वर्दयान ने 8-0 से हराया।

IOC ने भारतीय ओलंपिक संघ पर दी बैन की चेतावनी, कहा-दिसंबर तक करवाओ चुनाव

ये पहलवान आज उतरेंगे मुकाबले में

भारत के एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ग्रीको-रोमन पहलवान हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा) और दीपांशु (97 किग्रा) आज अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

Paris Olympics: एशियन गेम्स से भी मिलेगा बॉक्सिंग में ओलंपिक कोटा

World Wrestling Championships 2022 का शेड्यूल और भारत में लाइव शुरू होने का समय (सभी मैच भारतीय समयानुसार)
शनिवार, 10 सितंबर

मेंस ग्रीको-रोमन क्वालिफिकेशन राउंडः 55 किग्रा, 72, 77 और 87 किग्रा – दोपहर 2 बजे बाद

मेंस ग्रीको-रोमन सेमीफाइनलः 55 किग्रा, 72, 77 और 87 किग्रा – रात 9.30 बजे बाद

रविवार, 11 सितंबर

मेंस ग्रीको-रोमन क्वालिफिकेशन राउंडः 63 किग्रा, 67, 82 और 97 किग्रा – दोपहर 2 बजे बाद

मेंस ग्रीको-रोमन रेपचेजः 55, 72, 77 और 87 किग्रा – दोपहर 2 बजे बाद

मेंस ग्रीको-रोमन क्वालिफिकेशन राउंडः 63, 67, 82 और 97 किग्रा – रात 8.15 बजे बाद

मेंस ग्रीको-रोमन मेडल राउंडः 55, 72, 77 और 87 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

Paris Olympics: एशियन गेम्स से भी मिलेगा बॉक्सिंग में ओलंपिक कोटा

सोमवार, 12 सितंबर

मेंस ग्रीको-रोमन क्वालिफिकेशन राउंडः 60 और 130 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन रेपचेजः 63, 67, 82 और 97 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 55 और 62 किग्रा -दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन रेपचेजः 63, 67, 82 और 97 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन सेमीफाइनलः 60 और 130 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

वूमेंस सेमीफाइनलः 55 किग्रा, 62 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन मेडल राउंडः 63, 67 82 और 97 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

मंगलवार, 13 सितंबर

वूमेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 50 किग्रा, 53 किग्रा, 65 किग्रा, 76 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस रेपचेजः 55 किग्रा, 62 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन रेपचेजः 60 किग्रा, 130 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस सेमीफाइनलः 50 किग्रा, 53 किग्रा, 65 किग्रा, 76 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

वूमेंस मेडल राउंडः 55 किग्रा, 62 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

मेंस ग्रीको-रोमन पदकः 60 और 130 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

Mary Kom ने TOPS स्कीम में आने से किया इनकार, कहा-युवा बॉक्सर्स को दें मौका

बुधवार, 14 सितंबर

वूमेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 57, 59, 68 और 72 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस रेपचेजः 50, 53, 65 और 76 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस सेमीफाइनलः 57, 59, 68 और 72 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

वूमेंस मेडल राउंडः 50, 53, 65 और 76 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

गुरुवार, 15 सितंबर

मेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 70, 79, 86 और 125 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

वूमेंस रेपेचेजः 57 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा, 72 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस सेमीफाइनलः 70 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 125 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

वूमेंस मेडल राउंडः 57 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा, 72 किग्रा – रात 9.30 बजे बाद

शुक्रवार, 16 सितंबर

मेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 57 किग्रा, 74 किग्रा, 92 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस रेपेचेजः 70 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 125 किग्रा – दोपहर 2 बजे के बाद

मेंस सेमीफाइनलः 57 किग्रा, 74 किग्रा, 92 किग्रा – रात 8.15 बजे के बाद

मेंस मेडल राउंडः 70 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 125 किग्रा – रात 9.30 बजे बाद

शनिवार, 17 सितंबर

मेंस क्वालिफिकेशन राउंडः 61 किग्रा, 65 किग्रा, 97 किग्रा – दोपहर 2 बजे बाद

मेंस रेपेचेजः 57, 74 और 92 किग्रा – दोपहर 2 बजे बाद

मेंस सेमीफाइनलः 61, 65 और 97 किग्रा – रात 8.30 बजे के बाद

मेंस मेडल राउंडः 57, 74 और 92 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

रविवार, 18 सितंबर

मेंस रेपेचेजः 61, 65 और 97 किग्रा – रात 8.00 बजे बाद

मेंस मेडल राउंडः 61, 65 और 97 किग्रा – रात 9.30 बजे के बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here