नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान सरिता मोर ने गुरुवार को वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप ( World Wrestling Championship) में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। सरिता मोर ने स्वीडन की पहलवान सारा लिंडबोर्ग को 8-2 से शिकस्त देकर 59 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वो छठी भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ वो भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सातवीं मेडल विजेता बनीं। वहीं अंशु मलिक ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वह भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वालीं पहली पहलवान बन गई हैं।
IPL 2021: अभी Orange Cap केएल राहुल पास, लेकिन उनसे छिन सकती है यह कैप !!
अंशु ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन
World Wrestling Championship में अंशु मलिक को 57 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में दो बार की ओलंपिक चैंपियन हेलेन मरौलिस के हाथों 4-1से हार का सामना करना पड़ा। अंशु ने यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अंशु का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा और 19 वर्षीय इस रेसलर ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा बढ़कर अच्छा खेल दिखाया। अंशु साल 2016 से साइ नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लखनऊ में ट्रेनी हैं। उन्होंने इस साल ओलपिंक में डेब्यू किया था।
खिलाड़ी अपने परिवार के साथ T20 world cup का बन सकते हैं हिस्सा
सरिता से पहले गीता और बबीता भी कर चुकी है कमाल
अंशु मलिक ने एशियाई चैम्पियनशिप में दो बार मेडल जीता है। उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है। World Wrestling Championship में सरिता मोर से पहले गीता फोगाट (2012), बबीता फोागट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
श्रीलंका ने भारत को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
भारतीय फुटबॉल टीम का सैफ चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। सात बार के चैंपियन भारत को 205वें नंबर की श्रीलंकाई टीम ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। यह सुनील छेत्री एंड कंपनी का लगातार दूसरा ड्रॉ है। पहले मुकाबले में उसे दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए बांग्लादेश ने एक-एक की बराबरी पर रोक दिया था।