World U20 Wrestling Championships: अंतिम ने दिलाया गोल्ड, सोनम मलिक को सिल्वर

0
360
World U20 Wrestling Championships 2022 Antim Panghal Final Wins Gold, Sonam Malik gets Silver

World U20 Wrestling Championships: मैडल टेली में दूसरे स्थान पर भारत

नई दिल्ली। World U20 Wrestling Championships में भारतीय युवा पहलवान अंतिम पंघल ने गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट के हालिया सीजन में अंतिम गोल्ड जीतने वालीं पहली भारतीय रेसलर हैं। 53 किलोग्राम भारवर्ग के अपने फाइनल मुकाबले में अंतिम ने कजाखिस्तान की अंडर-20 एशियाई चंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अल्टिन शगायेवा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि टोक्यो ओलंपियन और दो बार की कैडेट वर्ल्ड चैंपियन सोनम मलिक गोल्ड से चूक गईं। 62 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में सोनम को जापान की नोनोका ओजाकी से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ सोनम को सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा।

शनिवार को मिले दो पदकों के साथ ही सोफिया मीट (World U20 Wrestling Championships 2022) में भारत के पदकों की कुल संख्या 12 हो गई है। जिसमें एक गोल्ड के साथ ही 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। इन पदकों के साथ ही भारतीय टीम कुल 160 अंकों के साथ चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर आ गई है। 230 अंकों के साथ जापान पहले और 124 अंकों के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है।

पिछले बार भारत रहा था 11वें स्थान पर

रूस की ऊफा में 2021 में आयोजित चैंपियनशिप (World U20 Wrestling Championships) में भारत 11वें स्थान पर रहा था। भारतीय रेसलर्स ने 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मैडल्स सहित कुल 11 मैडल जीते थे। जबकि मेजबान रूस 9, अमेरिका 7 और ईरान 6 गोल्ड के साथ टॉप 3 देश थे। जबकि कोरोना के कारण जापान की टीम इस चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थी। इस साल जापान की नोनोका ओजाकी महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं।

IND vs ZIM 2nd ODI: Team India ने जीती सीरीज, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत की रेसलिंग टीम

पुरुष फ्रीस्टाइलः अभिषेक ढाका (57 किग्रा), मोहित कुमार (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), रवि (65 किग्रा), मुलायम यादव (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), दीपक (79 किग्रा), जिंती कुमार (86 किग्रा), आकाश (92 किग्रा), नीरज (97 किग्रा), महेंद्र गायकवाड़ (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमनः अनूप (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), अंकित गुलिया (67 किग्रा), दीपक (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुरजीत सिंह (87 किग्रा), नरिंदर चीमा ( 97 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइलः प्रियांशी (50 किग्रा), अंतिम (53 किग्रा), मंजू (55 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भाग्यश्री (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), प्रियंका (65 किग्रा), आरजू (68 किग्रा), रितिका (72 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here