नई दिल्ली। WFI : हरियाणा के चरखी दादरी की महिला पहलवान नेहा सांगवान पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई बार-बार वेट मैनेजमेंट (वजन प्रबंधन) में विफल रहने के कारण की गई है। हाल ही में नेहा को U-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप, बुल्गारिया में 59 किलोग्राम भार वर्ग की सीमा से करीब 600 ग्राम ज्यादा वजन होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
WFI Drops Neha Sangwan From World Championship Squad, Hands 2-Year Suspensionhttps://t.co/kTW46DudsK
— News18 Sports (@News18Sports) August 25, 2025
टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, नेहा की अयोग्यता के चलते भारत इस भार वर्ग में बिना प्रतिनिधि रह गया। इसके कारण टीम को कीमती अंक गंवाने पड़े। भारत ने कुल 7 पदक जीते, लेकिन 140 अंकों के साथ उपविजेता रहा और जापान (165 अंक) चैंपियन बना। WFI अधिकारियों का मानना है कि यदि नेहा ने भाग लिया होता तो भारत के स्वर्ण पदक जीतने की संभावना और मजबूत हो सकती थी।
‘Overweight’ Neha disqualified from U-20 World wrestling
READ: https://t.co/TAWjOtNXW9
— TOI Sports (@toisports) August 21, 2025
अब सरिका मलिक को मौका
नेहा की जगह अब 59 किग्रा राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स की उपविजेता सरिका मलिक को टीम में शामिल किया गया है। वह 13 से 21 सितंबर तक ज़ाग्रेब (क्रोएशिया) में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। WFI के एक अधिकारी ने कहा,
“वजन प्रबंधन पूरी तरह पहलवान की जिम्मेदारी है। सरकार हर खिलाड़ी पर भारी खर्च करती है। अगर कोई पहलवान वजन नहीं बना पाता तो मौका अगले श्रेष्ठ पहलवान को देना ही होगा।”
Sourav Ganguly बने इस टीम के हेड कोच, अब कोचिंग के मैदान हाथ आजमाने की तैयारी
शानदार करियर पर ब्रेक
नेहा सांगवान का करियर अब तक उम्मीदों से भरा रहा है। उन्होंने 2024 यू-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इस सीज़न में उन्होंने सीनियर स्तर पर 57 किग्रा वर्ग में तीन पदक हासिल किए—
-
मंगोलिया ओपन रैंकिंग सीरीज़ में स्वर्ण,
-
यासर दागू प्रतियोगिता में खिताब,
-
और बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ में रजत।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि रैंकिंग टूर्नामेंट में 2 किलोग्राम की वजन छूट मिलती है, जिसकी वजह से उनकी यह समस्या छिपी रही।
Mirabai Chanu की सुनहरी वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण
अनुशासन पर WFI सख्त
WFI ने साफ कहा है कि नेहा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन वजन प्रबंधन में लापरवाही अस्वीकार्य है।
“वह निस्संदेह एक अच्छी पहलवान हैं, लेकिन अगर आप वजन नहीं बना सकते तो प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते। नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं।”
यह प्रतिबंध नेहा सांगवान के जूनियर से सीनियर स्तर के संक्रमण को बड़ा झटका दे सकता है। उन्हें भारत के लिए भविष्य की पदक उम्मीद माना जा रहा था, लेकिन अब उनका करियर अनुशासन और पेशेवर रवैये की कसौटी पर खड़ा है।