Asian Championship: कुश्ती विवाद का साइड इफेक्ट, भारत से मेजबानी छीन कर कजाखिस्तान को दी

0
630
Wfi controversy, india lose hosting rights of asian wrestling championships, now will be held in astana
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Championship: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोपों और दावों की चल रही जांच के बाद भारत से एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी छिन चुकी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने एक बैठक में इसका फैसला किया। अब इस बड़े टूर्नामेंट को कजाखिस्तान में शिफ्ट कर दिया गया है।

भारत से छिनी एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप को नई दिल्ली से हटाकर अस्ताना में स्थानांतरित कर दिया गया है जिसका आयोजन 7 से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। खेल की वैश्विक सस्था ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस Asian Championship का आयोजन पहले 28 मार्च से 2 अप्रैल तक नई दिल्ली में कराया जाना था। लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भारतीय कुश्ती में हाल के घटनाक्रमों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खेल मंत्रालय द्वारा लंबित जांच के कारण महाद्वीपीय चैम्पियनशिप के मेजबान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी कर चुका है अस्ताना

अस्ताना ने 2019 में विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी जिसका आयोजन सफल रहा था और कजाखस्तान ने 2021 में Asian Championship की मेजबानी की थी। अल्माटी शहर ने भी पिछले साल तीसरी रैंकिंग सीरीज की मेजबानी की थी।

निरीक्षण समिति नहीं ले पाई फैसला

सरकार ने कई बैठकों के बाद आरोपों की जांच के लिए ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति गठित करने का फैसला किया। समिति को चार सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, नामों को अंतिम रूप देने में देरी और काम के विशाल दायरे का मतलब है कि शुरू में अनुमान से अधिक समय लगने की संभावना है। ऐसे में भारत में Asian Championship की मेजबानी संभव भी नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here