World wrestling Championships: वीजा नहीं दिया, 21 भारतीय पहलवान चैंपियनशिप से बाहर

0
743
U-23 World Wrestling Championships 2022, Visa not granted, 21 Indian wrestlers out
Advertisement

नई दिल्ली। World wrestling Championships: स्पेन के दूतावास के एक अजीब फैसले ने भारत के 21 पहलवानों को अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U-23 World wrestling Championships) में भाग लेने से रोक दिया। दूतावास ने इन 21 पहलवानों को वीजा देने से ही इनकार कर दिया। अहम बात यह है कि वीजा आवेदन सिर्फ इस बात पर खारिज कर दिया गया कि दूतावास को संदेह था कि ये खिलाड़ी वीजा अवधि समाप्त होने तक देश नहीं छोड़ेंगे।

दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने सोमवार से शुरू हुई इस चैंपियनशिप के लिए 30 पहलवानों का चयन किया था। लेकिन इनमें से सिर्फ 9 को ही स्पेन का वीजा मिल पाया। जो भारतीय पहलवान चैंपियनशिप में भाग लेने से चूक गए उनमें अंडर 20 महिला विश्व चैंपियन अंतिम पंघल भी शामिल हैं।

FIFA U-17 WC: ब्राजील के हाथों 5-0 से हारकर भारत प्रतियोगिता से बाहर

दस्तावेज पूरे लेकिन इजाजत नहीं मिली

WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने PTI से कहा, ‘‘हमने इस तरह की स्थिति का सामना पहले कभी नहीं किया था। भारत सरकार का मंजूरी पत्र और विश्व कुश्ती की संचालन संस्था UWW का निमंत्रण पत्र दिखाने के बावजूद हमारे पहलवानों को सिर्फ इस आधार पर वीजा नहीं दिया गया कि उन्हें संदेह था।’’

उन्होंने ऐसा सोचा कैसे कि पहलवान वापस नहीं लौटेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आज शाम को नामंजूरी का पत्र मिला जब हमने जल्द से जल्द पासपोर्ट वापस करने का आग्रह किया था। यह वास्तव में अजीबोगरीब बात है। यह वास्तव में हमारी समझ से परे है कि अधिकारियों को यह संदेह कैसे हो गया कि भारतीय पहलवान और कोच वापस भारत नहीं लौटेंगे।’ डब्ल्यूएफआई ने World wrestling Championships के लिए अपने नौ कोच के लिए भी वीजा आवेदन किया था, लेकिन केवल छह को ही वीजा मिला।

T20 World Cup 2022: श्रीलंका-यूएई के लिए आज करो या मरो का मैच

फ्री स्टाइल के 3 कोच को मिला वीजा

फ्रीस्टाइल के 10 पहलवानों में से केवल अमन (57 किग्रा) को World wrestling Championships के लिए वीजा मिला जबकि नौ अन्य के आवेदन खारिज कर दिए गए। दिलचस्प बात यह है कि फ्रीस्टाइल के तीन कोच को वीजा दिया गया। छह ग्रीको रोमन पहलवान और महिलाओं में से केवल अंकुश (50 किग्रा) और मानसी (59 किग्रा) को ही वीजा मिला। तोमर ने कहा, ‘‘अब हम एक पहलवान के लिए तीन कोच कैसे भेज सकते हैं, इसलिए हम जगमंदर सिंह को अमन के साथ भेज रहे हैं। छह ग्रीको रोमन पहलवान पहले ही स्पेन पहुंच चुके हैं और दो महिला पहलवान रविवार को रवाना हो गई हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here