टोक्यो। Tokyo Olympics: टोक्यो। भारत को रेसलिंग में बड़ा झटका लगा है। स्टार रेसलर विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं। विनेश को बेलारूस की पहलवान ने 9-3 के अंतर से हराया
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में बेलारूस की रेसलर कालादजिन्सकाया ने विनेश पर शुरूआती दबाव बनाया और 2 अंक हांसिल किए। इसके बाद विनेश ने बराबरी की कोशिश की और 2 अंक जुटाए। लेकिन काउंटउ अटैक पर 3 अंक गंवा बैठीं। पहला राउंड 5-2 से बेलारूस की पहलवान के पक्ष में रहा।
दूसरे हॉफ की शुरूआत में विनेश ने दांव लगाया लेकिन बेलारूस की पहलवान ने बेहतर तरीके से उस पर बचाव किया, लेकिन विनेश एक अंक लेने में सफल रहीं और स्कोर 3-5 तक पहुंचाया। लेकिन इसके तुरंत बाद विनेश 2 अंक गंवा बैठीं और बेलारूस की पहलवान की बढ़त 3-7 की हो गई। अंततः 9-3 के अंतर से बेलारूस की कालदजिन्सकाया ने भारत की विनेश फोगाट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Tokyo Olympics: 41 साल का इंतजार खत्म, भारत ने जीता Hockey में कांस्य पदक
इससे पहले, विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भारवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वीडन की सोफिया मैगडेलेना मैटसन को 7-1 से हराया था। विनेश से भारत को पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद रही हैं। ऐसे में उनके अगले मुकाबलों पर भी सभी नजरें टिकी हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की अंशु मलिक रेपरेज राउंड में भी हार गई हैं और इसी के साथ उनकी बिना पदक के ही टोक्यो ओलंपिक से वापसी हो गई है।
🇮🇳’s @Phogat_Vinesh makes a winning start to her #Olympics campaign as she beats Sofia Mattson of #SWE 7-1 in pre-quarterfinal to qualify for the next round
Stay tuned for more updates#Wrestling#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/l1v5C2l1EP
— SAIMedia (@Media_SAI) August 5, 2021
ओलिंपिक में भारत को अब तक 3 मेडल
Tokyo Olympics में अब तक भारत को 3 मेडल मिले हैं। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में यह कामयाबी हासिल की। भारत को दूसरा मेडल पीवी सिंधु ने दिलाया है। उन्होंने बैडमिंटन में महिला सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। वहीं कुश्ती में रवि दहिया फाइनल में पहुंच कर चौथा मेडल पक्का कर चुके हैं।
Tokyo Olympics: पिता का संघर्ष और Wrestler रवि दहिया की मेहनत लाएगी रंग
14वें दिन का शेड्यूल।
गोल्फ
अदिति अशोक महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2, सुबह चार बजे
दीक्षा डागर महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2, सुबह 5:44 बजे
हॉकी
भारत बनाम जर्मनी पुरुष कांस्य पदक मैच, सुबह 7 बजे
कुश्ती
विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन) महिलाओं के फ्रीस्टाइल 53 किग्रा, सुबह आठ बजे
अंशु मलिक बनाम वालेरिया कोबलोवा (रूस) महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड, सुबह साढ़े सात बजे के बाद
रवि दहिया और जावुर युगुऐव (रूस) पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल, दोपहर बाद 4:20 बजे
दीपक पूनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच, दोपहर बाद 4:40 बजे
एथलेटिक्स
केटी इरफान, राहुल रोहिल्ला और संदीप कुमार, पुरुष 20 किमी पैदल चाल, दोपहर बाद एक बजे