टोक्यो। भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने रोमांचक मुकाबले में ईरानी पहलवान को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे राउंड तक बजरंग अंकों के आधार पर पिछड़ रहे थे। लेकिन आखिरी पलों में बजरंग ने जबर्दस्त दांव लगाते हुए ईरानी पहलवान को चित कर दिया। और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Bajrang Punia storms into the semi-finals of #Toky2020 #wrestling #TeamIndia pic.twitter.com/aUVD3aqSI3
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 6, 2021
मैच के पहले राउंड से ही बजरंग ने डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया। यही कारण रहा कि ईरान के मोर्टेजा घियासी को पेसिविटी के कारण एक अंक प्रदान किया गया। इसके बाद भी दोनों में से कोई भी पहलवान इस राउंड में दांव लगाने में सफल नहीं हुआ। दूसरे राउंड में ईरान के घियासी ने सिंगल लैग पर प्वाइंट लेने की कोशिश की लेकिन बजरंग ने अच्छे तरीके से उसे डिफेंस किया। इसके तुरंत बाद बजरंग ने पावर पैक दांव लगाते हुए ईरानी पहलवान को चित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
Tokyo Olympics: Hockey.. कांस्य हारीं लेकिन दिल जीत गई भारतीय महिला Hockey टीम
इससे पहले, भारत के रेसलर बजरंग पूनिया 65 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने रोमांचक संघर्ष में किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर को मात दी।
#BajrangPunia क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग में Bajrang ने किर्गिस्तान के Ernazar AKMATALIEV को तकनीकी अंकों के आधार पर हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। #TeamIndia #Cheer4India #Olympics #IndiaAtOlympics #Wrestling pic.twitter.com/IjeBG6LmMB— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 6, 2021
पहले राउंड में दोनों पहलवान दांव लगाने की कोशिश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को पेसीविटी पर रखा गया। जिसके बाद बजरंग के खाते में एक अंक आ गया। लेकिन बजरंग के मैट से बाहर निकलने पर कजाकिस्तान के पहलवान को एक अंक दिया गया। राउंड के आखिरी पलों में बजरंग ने अरनाजर के खिलाफ टेक डाउन के 2 अंक हांसिल कर अपनी बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया।
Tokyo Olympics: Wrestling..सीमा बिस्ला टोक्यो ओलंपिक से बाहर
दूसरे राउंड की शुरूआत ही दोनों पहलवानों ने आक्रामक तरीके से की। दोनों ने जबर्दस्त तरीके से दांव लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद बजरंग ने अरनाजर के खिलाफ बजरंग ने सिंगल लैग प्वइंट लेने की कोशिश की लेकिन अरनाजर ने शानदार डिफेंस किया। इस राउंड के आखिरी सेकंडों में एक-एक कर दो प्वाइंट अरनाजर के खाते में गए। आखिर में स्कोर 3-3 से बराबर रहा। हालांकि अधिक अंकों का दांव लगाने के कारण बजरंग को प्री क्वार्टर फाइनल का विजेता घोषित किया गया।
कांस्य हारीं भारतीय महिला Hockey टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबला ब्रिटेन से 4-3 से हार गई है। टीम इंडिया ने एक समय 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त हांसिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए मैच में वापसी की और 4-3 की बढ़त हांसिल कर ली। मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। महिला टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी की2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में जबरदस्त वापसी की है और 4 मिनट के अंदर 3 गोल दागे। गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में गोलकर पहले स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोलकर टीम इंडिया को लीड दिला दी। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।