नई दिल्ली। छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर की हत्या मामले की सुनवाई मंगलवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुई। जिसमें कोर्ट ने आरोपी सुशील कुमार (Sushil Kumar) की जमानत याचिका खारिज कर दी।
cricket: वर्ष 2022 में नवंबर में टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा
दिल्ली पुलिस ने सुशील पर रखा एक लाख का इनाम
पहलवान सागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। इसके साथ ही उनके PA अजय की सूचना देने पर भी 50 हजार रुपए का इनाम है। जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। सुशील और अजय के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है।
Indian women’s cricket: इंग्लैंड दौरे से पहले महिला क्रिकेट टीम को मिले 2 नए कोच
”मुझे छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर एथलीट को ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया”
सुनवाई एडिशनल सेशन जज जगदीश कुमार के सामने हुई। दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गई। इस दौरान सुशील के वकील सिद्धार्थ लूथरा और आर.एस जाखड़ ने उनकी ओर से कहा- मैं एक अन्तरराष्ट्रीय स्तर का एथलीट हूं। मुझे पद्मश्री सहित देश के कई प्रतिष्ठित मेडल और सम्मान मिल चुके हैं। मैंने ओलंपिक में भी दो बार मेडल जीता है। मुझे छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर एथलीट को ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया है। वहां मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं।
World Test Championship: कोविड से उबरे ऋद्धिमान साहा, 24 मई को टीम के साथ जुड़ेंगे
”मुझे इसमें बेवजह फंसाया जा रहा है”
सुशील की ओर से वकील ने कहा – मुझे इसमें बेवजह फंसाया जा रहा है। FIR में घटना की सूचना देने वाले के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। सोनू नाम का व्यक्ति हिस्ट्री शीटर है और उसके पिछले अपराधों की कोई जानकारी FIR में नहीं है। मेरा पासपोर्ट जब्त कर रखा है। मेरी बंदूक से गोली नहीं चली और न उसके लगने की वजह से मृतक की जान गई। मुझे नहीं पता मुझ पर हत्या का आरोप कैसे बना।
सुशील का पासपोर्ट जब्त नहीं किया
वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से पक्ष रखते हुए सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सुशील कुमार का पासपोर्ट जब्त नहीं हुआ है। उनका पासपोर्ट पुलिस ने अपने पास रखा है, ताकि वे देश से बहार नहीं जाएं। हम उनकी इज्जत करते हैं। पर जिस पहलवान सागर की हत्या हुई, वह भी खुद जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट था। दिल्ली पुलिस ने भी कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज भी जब्त की है।
आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार और उनके पीए अजय के ऊपर इनाम की घोषणा की है। सुशील की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं, अजय को गिरफ्तार करवाने वाले को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये दोनों छत्रसाल स्टेडियम में सागर की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। इनके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
यह है पूरा मामला
सुशील कुमार पर 5 मई को युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। दरअसल, मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के छत्रसाल स्टेडियम में फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर रूप से घायल युवा पहलवान सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।