Poland Open: Vinesh Phogat ने जीता गोल्ड मैडल

0
941
Poland Open Tokyo Olympics Bound Wrestler Vinesh Phogat Wins Gold

नई दिल्ली। भारत की स्टार रेसलर Vinesh Phogat ने पोलैंड ओपन में 53 किलोग्राम वर्ग का गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में विनेश ने क्रिसयाना बेरेजा को एक तरफा मुकाबले में 8-0 से मात दी। ब्रेक के बाद फरवरी से इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में वापसी करने वाली विनेश का यह लगातार चैथा गोल्ड है। इस जीत के साथ ही विनेश ने अगले महीने से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल पर अपनी दावेदारी और मजबूत की है। इतना ही नहीं Vinesh Phogat अब टोक्यो ओलंपिक में इस भारवर्ग की टाॅप रेसलर भी बनने की कगार पर पहुंच गई हैं।

पूरे मैच के दौरान विनेश अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं। उन्होंने बेरेजा को एक भी अंक हांसिल नहीं करने दिया। विनेश ने अपने अधिकांश अंक डबल-लेग अटैक के द्वारा हांसिल किए। जबकि 2019 की यूरोपियन सिल्वर मेडलिस्ट बेरेजा रक्षात्मक ही खेलती रहीं। हालांकि इससे पहले विनेश को विश्व कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों की चैम्पियन विनेश को पोलेशचुक के खिलाफ 6-2 की जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा।

French Open 2021: ज्वेरेव को हरा फाइनल में सितसिपास

Vinesh Phogat को शुरुआती दौर में पोलेशचुक की रक्षात्मक खेल से कड़ी चुनौती मिली। उन्होंने रूस की इस पहलवान के खिलाफ बाएं पैर पर हमला करने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका दांव उलटा पड़ गया और पोलेशचुक ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली। विनेश ने दूसरे पीरियड में प्रतिद्वंद्वी के दोनों पैरों पर हमला किया और स्कोर को 2-2 करने में सफल रही। पोलेशचुक ने इसके बार तकनीकी गलती कर दी जिससे विनेश ने दो अंक और हासिल कर लिए।

French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच

उन्होंने रूसी पहलवान को एक और बार पटखनी देकर 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अगले दौर में हालांकि उन्हें आसानी से जीत मिल गयी। उन्होंने अमेरिकी पहलवान को महज 75 सेकंड में चित कर दिया। इस समय वह मैच में 6-0 से आगे चल रही थी। इससे पहले अंशु मलिक को बुखार के कारण 57 किग्रा के भार वर्ग से टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here