नई दिल्ली। Wrestling : भारतीय कुश्ती को बड़ा झटका लगा है। Paris Olympian और देश की पहली अंडर-23 विश्व चैंपियन पहलवान रीतिका हुड्डा डोप टेस्ट में फेल हो गईं। रीतिका के डोप टेस्ट में फेल होने को संज्ञान में लेते हुए United World Wrestling (UWW) ने उन्हें 7 जुलाई 2026 तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। अब उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।
हैवीवेट 76 किग्रा वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान रीतिका का एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल के दौरान नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) की ओर से डोप टेस्ट किया गया था। उनके मूत्र के नमूने में ‘एस1.1 एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड’ के अंश पाए गए जो एक प्रतिबंधित पदार्थ है।
रितिका ने कहा- गलत नहीं किया, जांच में सहयोग करूंगी
रीतिका ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी। मुझे नाडा और (Wrestling) महासंघ पर पूरा भरोसा है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।’’ रीतिका आगे की जांच के लिए ‘बी नमूना’ देने पर विचार कर रही हैं। रितिका ने मार्च में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। जबकि इसी साल मई में मंगोलिया में हुई यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
IND W vs ENG W: पांचवें मुकाबले का इंतजार नहीं, आज ही इतिहास रचने उतरेंगी भारतीय महिलाएं
Paris Olympics में पहली बार मिली पहलवानों को वरीयता, विनेश से आगे निकलीं अंतिम
भारत के लिए बड़ा झटका
रितिका का इस तरह डोप टेस्ट में फेल होना भारतीय Wrestling के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से रितिका शानदार फार्म में चल रही हैं। इस साल उन्होंने तीन चैंपियनशिप खेलीं और उनमें सिर्फ एक ही मुकाबला हारी हैं। रितिका को इस साल के अंत में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था और अपने भार वर्ग में गोल्ड की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। लेकिन अब सबकुछ अधर में लटक गया है।