गोंडा। National Wrestling Championship में 59 किग्रा भार वर्ग का गोल्ड मैडल रेसलर सरिता मोर ने अपने नाम किया। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में सरिता ने 3 साल बाद मैदान पर वापसी कर रहीं कॉमनवैल्थ गोल्ड मैडलिस्ट गीता फोगाट को एक तरफा मुकाबले में हराकर गोल्ड अपने नाम किया। इस भार वर्ग को चैंपयनशिप का सबसे मुश्किल भार वर्ग माना जा रहा था। क्योंकि विश्व चैंपियनशिप की 3 पदक विजेता इस वर्ग में चुनौती पेश कर रही थीं।
आप सब देशवासियों के आशीर्वाद दुवाओ से #seniornationalwrestlingchampionship2021 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया
आप सब अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखे 👏@Media_SAI @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @ianuragthakur @ANI pic.twitter.com/7k2mqAgFdq— sarita mor 🇮🇳 (@saritamor3) November 12, 2021
गीता फोगाट ने करीब 3 साल के मातृत्व अवकाश के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी की है। गीता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह भी बनाई। लेकिन फाइनल में वो सरिता के सामने श्रेष्ठता साबित नहीं कर पाईं और सरिता ने 8-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले गीता ने आखिरी बार 2017 मे National Wrestling Championshi में भाग लिया था और फाइनल में सरिता को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Ind vs NZ : जानिए, मैच के दिन जयपुर में कैसा रहेगा मौसम, खिलाड़ियों को इस परेशानी से मिलेगी राहत
रणनीति के हिसाब से नहीं खेल पाई।
फाइनल में मिली हार के बाद गीता ने कहा कि एक तरफा हार आहत करने वाली है। लेकिन रजत पदक जीतकर वो खुश हैं। उन्होंने कहा कि हार जीत मायने नहीं रखती लेकिन जिस तरह से हार मिली वो सही नहीं है। फाइनल में मैं अपनी रणनीति के हिसाब से खेल नहीं पाई। और इसी का नुकसान भी उठाना पड़ा।
वर्ष 2031 में भारत कर सकता है ICC ODI World Cup की मेजबानी
संगीता फोगाट ने जीता 63 क्रिगा वर्ग में गोल्ड
गीता फोगाट भले ही अपने भार वर्ग में खिताब जीतने से चूक गई हों। लेकिन उनकी छोटी बहन संगीता फोगाट ने इस कमी को काफी हद तक दूर किया। संगीता ने 63 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल अपने नाम किया। उन्होंन इस भार वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। इसी के साथ घरेलू प्रतियोगिताओं में साक्षी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पिछले लंबे समय से साक्षी घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।