गोंडा। National Wrestling Championship: रेलवे के प्रीतम राष्ट्रीय कुश्ती में यश को 11-0 से हराकर 74 किग्रा वर्ग में चैंपियन बन गए। नरसिंह यादव ने भी कांस्य जीतकर मजबूत वापसी का संकेत दिया। नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध को पूरा करने के बाद हाल ही में वापसी की है। यश ने सेमीफाइनल में 11-7 से जीत के साथ नरसिंह की खिताब की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। नरसिंह ने अंतिम आठ में धनखड़ को 7-6 से हराया। सेना 165 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन रही। रेलवे (150) दूसरे व हरियाणा (132 अंक) तीसरे स्थान पर रही।
T20 World Cup Final: क्या वॉर्नर तोड़ पाएंगे Virat Kohli का 7 साल पुराना रिकॉर्ड
नरसिंह यादव की वापसी के बावजूद National Wrestling Championship के इस भार वर्ग में अमित धनकड़ और यश को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इन सब चर्चाओं के बीच 25 साल के प्रीतम ने तूफानी अंदाज में गोल्ड मैडल जीतकर सबको सकते में ला दिया। प्रीतम ने लगातार 4 बाउट जीती थीं। इसके बाद फाइनल मुकाबला भी प्रीतम ने एकतरफा अंदजा में ही जीता। प्रीतम ने फाइनल में यश को एक भी अंक नहीं लेने दिया और 11-0 के अंतर से खिताब अपने नाम किया।
T20 World Cup final AUS vs NZ: टी20 का बॉस कौन, आज होगा फैसला
जीत के बाद प्रीतम ने कहा कि यह अच्छा रहा कि मुझ पर ज्यादा लोगों की नजरें नहीं थीं। इससे मुझे अपने खेल पर फोकस करने का मौका मिला। इस साल मैने काफी तैयारी की थी। प्रीतम ने कहा कि अमित धनकड़ सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी था लेकिन मैं जीत के प्रति आशान्वित था। अमित के साथ मैं पहले भी खेल चुका हूं और उसे हरा भी चुका हूं।
नीरज चोपड़ा-अवनि लेखरा खेल रत्न से सम्मानित
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में 62 खिलाड़ियों खेल अवॉर्ड (Award) से सम्मानित किया। समारोह में 12 को खेल रत्न, 35 को अर्जुन और 10 को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड की शुरुआत सबसे पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से हुई।
वनडे और टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli !!
इन खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न
समारोह में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड नीरज चोपड़ा के अलावा रवि कुमार दहिया (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी) को दिए गए।