नंदिनी नगर (गोंडा)। National wrestling championship: उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर में आज से नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। टोक्यो ओलंपिक के स्टार बजरंग पूनिया, रवि दहिया और दीपक पूनिया की अनुपस्थिति के बावजूद इस चैंपिश्नशिप में देश के कई नामी-गिरामी पुरूष और महिला पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच आकर्षण का केंद्र रेसलर गीता फोगाट रहने वाली हैं। जो तीन साल बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही हैं।
T20 World Cup: दूसरा सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है पाक-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
National wrestling championship में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट सरिता मोर और पूजा ढांडा, वर्ल्ड अंडर-23 के मेडलिस्ट दिव्या काकरन और निशा, वर्ल्ड मेडलिस्ट नरसिंह यादव और राहुल अवेर, कॉमनवैल्थ और एशियन गेम्स के मेडलिस्ट सत्यव्रत कादियां, ओलंपियन संदीप तोमर और एशियन मेडलिस्ट परवीन राणा भी भाग्य आजमा रहे हैं।
गीता फोगाट कर रही हैं वापसी
तीन सालों के ब्रेक के बाद रेसलर गीता फोगाट इस चैंपियनशिप से मैदान पर वापसी कर रही हैं। गीता अगले साल होने वाले कॉमनवैल्थ गेम्स और एशियन गेम्स से पहले इस चैंपियनशिप से अपने प्रदर्शन को परखने की कोशिश करेंगी। हालांकि 2010 कॉमनवैल्थ गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट गीता के लिए वापसी इतनी आसान नहीं होगी। वो लंबे समय से खेल से बाहर हैं और इस दौरान नए नियम भी अस्तित्व में आए हैं। हालांकि उन्हें इस बात से राहत जरूर मिली होगी कि उन्होंने ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन किया और हरियाणा की 4 पहलवानों को मात दी।
Badminton : दिसंबर में शुरू होगा भारत में घरेलू बैडमिंटन का सीजन
संरिता से होगा गीता का मकाबला
गाता के खिताबी अभियान का सबसे बड़ा रोडा सरिता मोर होंगी। सरिता ने पिछले महीने ओस्लो में विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। गीता और सरिता के बीच 59 किग्रा भार वर्ग में होने वाला मुकाबला चैंपियनशिप का सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है। इसके अलावा संगीता फोगाट भी National wrestling championship में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।