गोंडा। National wrestling championship: हत्या की गलत खबर के चलते सुर्खियों में आईं पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 65 किग्रा भारवर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। निशा ने महज 30 सेकंड में फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की और यह भी बता दिया कि हत्या की खबर से उनकी मानसिक मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ा।
National wrestling championship आज से, गीता फोगाट करेंगी वापसी, बजरंग-रवि नहीं खेलेंगे
निशा रेलवे की तरफ से खेलती आई हैं। इससे पहले उन्होंने विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई भी दी थी। रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली 23 वर्षीय निशा को खिताब हासिल करने तक केवल सेमीफाइनल में हरियाणा की प्रियंका से ही थोड़ी चुनौती मिली। यह National wrestling championship में उनका तीसरा स्वर्ण पदक है।
निशा ने कहा कि हर खिलाड़ी चाहता है कि लोग उसके बारे में जाने, लेकिन इस तरीके से नहीं। “मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे प्रदर्शन की वजह से जानें न कि ऐसी अफवाहों की वजह से। मुझे इतने फोन आए कि अंत में अपना फोन बंद करना पड़ा। यह काफी तनावपूर्ण होता जा रहा था और मैं अपने मैच पर ध्यान रखना चाहती थी। हालांकि इसकी वजह से मेरे खेल पर असर नहीं पड़ा।”
T20 World Cup: पाकिस्तान की खुमारी उतारी, फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
सिर्फ 30 सेकंड में जीता फाइनल
विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निशा का प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने फाइनल में पंजाब की अपनी प्रतिद्वंद्वी जसप्रीत कौर को केवल 30 सेकेंड में चित कर दिया। हर भार वर्ग में फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों खिलाड़ी राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भाग लेंगी जो तीन से पांच दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में आयोजित की जाएगी। स्वर्ण पदक विजेता का खर्चा सरकार उठाएगी जबकि उप विजेता को अपने खर्चे पर जाना होगा।
शफाली और प्रियंका ने भी जीते पदक
निशा के अलावा शफाली और प्रियंका ने भी मेडल जीते। इन दोनों खिलाड़ियों ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच बहुत ही शानदार थे और दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने काफी तेज खेल दिखाया। निशा ने सेमीफाइनल में प्रियंका को 7-6 से हराया तो जसप्रीत ने हरयाणा की शफाली को 6-4 से मात दी।
Gran Canaria Sailing Championship में नेत्रा कुमानन ने जीता गोल्ड
National wrestling championship: 76 किलोग्राम वर्ग में गुरसरनप्रीत कौर ने जीता सोना
महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में 37 साल की गुरसरनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता। उनकी प्रतिद्वंदी पूजा सिहाज मैच के दौरान ही चोटिल हो गईं और उन्होंने बीच में ही मैच छोड़ दिया। मैच के दौरान उनका दायां हाथ मुड़ गया था। इसके बाद उन्होंने आगे खेलने में असमर्थता दिखाई और गुरसरनप्रीत मैच जीत गईं। पूजा ने सेमीफाइनल में किरण को 3-1 से हराया था।