नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार(Wrestler Sushil Kumar) मुश्किलों में घिरे हैं। भारत को ओलंपिक में पहले कांस्य और फिर रजत पदक दिलाकर मान बढ़ाने वाले पहलवान को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। सागर हत्याकांड में सुशील को आरोपी बनाया गया है और उनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। अब इस ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को पकड़ने के लिए 1 लाख का इनाम रखा गया है।
World Test Championship के फाइनल में भारत रचेगा इतिहास
सागर हत्याकांड में सुशील को आरोपी बनाया
दिल्ली पुलिस ने माडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर सोमवार को एक लाख का इनाम घोषित किया है। उसके सहयोगी अजय की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ है।
Australian Open 2022 में मेलबर्न में ही होगा
सुशील सहित नौ लोग फरार
गौरतलब है कि हत्या के इस मामले में सुशील सहित नौ लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सुशील और अन्य आरोपितों को कोर्ट से भगोड़ा घोषित कराने और कुर्की वारंट जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इससे पहले शनिवार को रोहिणी कोर्ट आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुका है। बता दें कि 4 मई को सुशील कुमार कुछ गैंगस्टरों के साथ छत्रसाल स्टेडियम पहुंचा था। आरोप है कि आरोपितों ने सागर धनखड़ के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
Cricket : मालदीव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
ओलंपिक में भारत की ओर से सिल्वर और गोल्ड मेडल विजेता हैं सुशील कुमार
सुशील की इंटरनेशनल स्तर पर सफलता ने खेल को नई बुलंदियों तक पहुंचाया और प्रेरणादायी विरासत तैयार की। बापरोला गांव का यह पहलवान इस खेल में अब तक भारत का एकमात्र विश्व चैंपियन (2010) है। वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर दो व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल दर्ज हैं। सुशील ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद बाद लंदन में 2012 में हुए ओलंपिक गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।