Wrestlers Protest: खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण मांगा, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब

0
210
Ministry of Sports seek explanation from WFI on wrestlers protest
Advertisement

नई दिल्ली। Wrestlers Protest: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही महासंघ को ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

इधर, Wrestlers Protest के दूसरे दिन गुरुवार सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर भारतीय पहलवानों का जमावड़ा लगा। इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित लगभग 200 एथलीटों ने महासंघ प्रमुख और कई कोचों के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के लिए कार्रवाई की मांग की। ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं।

मेडल विजेता पहलवानों ने मंदिर में बिताई रात

इससे पहले Wrestlers Protest के दौरान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बुधवार की रात पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के एक मंदिर में बिताई। भारतीय खेल प्राधिकरण के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

भारतीय कुश्ती संघ के चीफ बृजभूषण सिंह ने आरोप नकारे

उधर, अपने ऊपर लगे आरोपों को भारतीय कुश्ती संघ के चीफ बृजभूषण सिंह ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि 97 प्रतिशत खिलाड़ी WFI के साथ हैं। मैं यौन उत्पीडऩ के आरोपों से आहत हूं। कोई भी खिलाड़ी मुझ पर या मुख्य कोच पर ये आरोप नहीं लगा सकता। Wrestlers Protest के दूसरे दिन डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर कहा कि कुछ पहलवानों पर धरने पर बैठने का दबाव बनाया गया है।

WFI President पर यौन उत्पीड़न का आरोप, विनेश के सनीसनीखेज आरोप, बृजभूषण का इनकार

महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर रद्द

Wrestlers Protest के बीच महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि शिविर 18 जनवरी, 2023 से लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में आयोजित होना था। इसमें 41 पहलवान, 13 प्रशिक्षक और सहायक कर्मचारी भाग लेने वाले थे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पहलवानों को उनके महासंघ द्वारा नहीं सुने जाने के बाद विरोध करना पड़ा। मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को निलंबित कर तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि CBI और SC की निगरानी में मामले की जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here