भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने किया Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई

0
1459
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि अमित धनखड़ और सत्यव्रत कादियान प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में पराजित के बाद विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गए। सुमित के अलावा बजरंग पूनिया (65 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा) और रवि दहिया (57 किग्रा) फ्री स्टाइल में पहले ही ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं। कॉमनेवल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता सुमित पहली बार ओलंपिक के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं।

CORONA का कहर, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां के बाद अब बहन की भी कोरोना से मौत

मित ने अयाल लाजरेव को दी शिकस्त 

सुमित 125 किग्रा में किर्गिस्तान के अयाल लाजरेव के खिलाफ आखिरी 25 सेकेंड में 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन अंतिम क्षणों में वह एक अंक हासिल करने में सफल रहे।  उन्होंने 2-2 की बराबरी में अंतिम अंक हासिल करने के आधार पर जीत दर्ज की। अगले दौर में भी उन्होंने मोल्दोवा के एलेक्जेंडर रामानोव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 की जीत दर्ज की। मलिक ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रूस्तम इस्कंदरी को पटखनी दी। इस मुकाबले में वह 2-0 की बढ़त के बाद 2-4 से पिछड़ गए थे लेकिन फिर चार अंक हासिल कर उन्होंने मुकाबला जीत लिया।

दिल्ली मर्डर केस में Wrestler Sushil Kumar का नाम सामने आया

सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर बनाई फाइनल में जगह

Tokyo Olympic टिकट के लिए वे सेमीफाइनल में वेनेजुएला के डेनियल डियाज रोब‌र्ट्टी से भिड़े और उन्होंने यह मुकाबला 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को टोक्यो खेलों का टिकट मिलता है। इससे पहले धनखड़ 74 किग्रा क्वालीफिकेशन बाउट में मोल्दोवा के मिहेल सावा से 6-9 से हार गए जिससे उनका ओलंपिक का सपना टूट गया। पहले राउंड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनखड़ ने दूसरे राउंड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को नहीं हरा सके।

Abu Dhabi T10 league के पांचवें संस्करण का आगाज 19 नवंबर से  

ओलंपिक का सपना टूटा 

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के इस अंतिम टूर्नामेंट में कादियान (97 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्यूटो रिको के इवान अमादौर रामोस को 5-2 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में कादियान बुल्गारिया के अहमद सुतानोविक के खिलाफ आखिरी 20 सेकेंड से पहले 5-1 की बढ़त के साथ अच्छी स्थिति में थे लेकिन स्थानीय पहलवान ने चार अंक हासिल कर उनके टोक्यो ओलंपिक में जाने के सपने को तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here