World Cadet Championship में भारत ने जीते पांच गोल्ड सहित 13 मेडल

0
739
Advertisement

नई दिल्ली। हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Championship) में भारत के युवा पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पांच गोल्ड सहित 13 मे़डल अपने नाम किए हैं। PM नरेंद्र मोदी ने इस शानदार उपल्ब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है। भारत ने हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

TOkyo olympics: #Tennis… मेदवेदेव के सामने टूटी सुमित नागल की चुनौती

पहलवान प्रिया मलिक ने किया शानदार प्रदर्शन 

भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने बुडापेस्ट में World Cadet Championship में जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को गोल्ड अपने नाम किया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान सेनिया पातापोविक को 5-0 से परास्त कर दिया। प्रिया ने साल 2019 में पुणे में आयोजित हुए खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल हासिल किया था। उन्होंने उसी वर्ष दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल खेलों में भी गोल्ड जीता था। साल 2020 में आयोजित हुए नेशनल स्कूल गेम्स और नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में भी प्रिया ने स्वर्ण पदक जीते थे। प्रिया की जीत पर कई जानी मानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Tokyo Olympics: #Fencing…हार कर भी इतिहास रच गईं Bhavani Devi

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई

World Cadet Championship में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों में तनु, कोमल, अमन गुलिया, सागर जगलान, चिराग और जयदीप भी शामिल हैं। जसकरण सिंह और भारत महिला कुश्ती टीम ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि अंकित गुलिया, वर्षा और साहिल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कैडेट चैंपियनशिप में भारत के युवा पहलवानों को दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पांच गोल्ड, कुल 13 मेडल। हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here