नई दिल्ली। जालधंर में 65वीं सीनियर ग्रीको रोमन स्टाइल राष्ट्रीय Wrestling Championship रविवार को सम्पन्न हो गई। इस चैंपियनशिप के अंतिम दिन दिल्ली के नीरज (63 किग्रा), रेलवे के कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और पंजाब के गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते।
Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक
इस Wrestling Championship में नीरज ने महाराष्ट्र के गोविंद को, कुलदीप महाराष्ट्र के समीर और गुरप्रीत सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) के मोहम्मद रफीक को हराकर चैंपियन बने। जबकि रेलवे के सुनील कुमार (87 किग्रा) ने पंजाब के प्रभपाल सिंह को और एसएससीबी के दीपांशु (97 किग्रा) ने रेलवे के रवि को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं एसएससीबी 190 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता बना जबकि रेलवे (170 अंक) दूसरे और मेजबान पंजाब (111) तीसरे स्थान पर रहा।
India vs England : फोटो में देखिये टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन
भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, दो और गोल्ड जीते
नई दिल्ली। मोंटेनेग्रो में चल रहे 30वें एड्रियाटिक पर्ल यूथ टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार खेल जारी है। मुक्केबाज विंका (60 किग्रा) और टी सनामाचा चानू (75 किग्रा) भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन दोनों के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और तीन कांस्य भी अपनी झोली में डाले। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज अल्फिया पठान ने 81 किग्रा भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाया था।
Australian Open 2021: जोकोविच ने नौवीं बार जीता ख़िताब
कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स
नई दिल्ली। दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कर्नाटक में किया जाएगा। खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया। रिजिजू ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स अब देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी लेवल टूर्नामेंट बन चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन में देश की तमाम नामचीन यूनिवर्सिटीज हिस्सा लेंगी। गेम्स के दूसरे सीजन का आयोजन बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी सहित कई स्थानों पर किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज इसमें प्रमुख सहयोगी होगी।