चंडीगढ़। CWG 2022 ब्रॉन्ज मैडलिस्ट रेसलर पूजा सिहाग के पति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। अजय के पिता ने साथी पहलवान रवि पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा अजय के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी मिली है कि पार्टी में ही अजय के एक और साथी पहलवान सोनू की तबियत भी खराब हो गई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
IND vs PAK : इन खिलाड़ियों ने निकाला पाक का दम, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका
पूजा के पति अजय शनिवार को अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इसकी जगह परिवार को सूचना मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है। परिवार के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अजय के साथ जन्मदिन पार्टी में जाने वाले दोनों पहलवानों से अभी तक पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई है।
पिछले साल हुई थी पूजा-अजय की शादी
मूलरूप से हिसार के हांसी की रहने वाली पूजा सिहाग की शादी पिछले साल नवंबर में अजय नांदल के साथ हुई थी। अजय खुद भी रेसलर था और पिछले 12 साल से रेसलिंग में सक्रिय था। शादी के बाद भी पूजा ने पहलवानी का नियमित अभ्यास करना नहीं छोड़ा और CWG 2022 में कांस्य पदक जीता। पूजा के पदक जीतने से परिवार में खुशी का माहौल था, जो अब मातम में बदल गया है।
पिता ने की जांच की मांग
अजय के पिता बिजेंद्र सिंह ने मामले को संदिग्ध करार देते हुए पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की जांग की है। बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। जिसके कारण मेरे बेटे की मौत हुई है, उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि रवि ने नशीला पदार्थ क्यों खिलाया।
IND vs PAK: हार्दिक के धमाकों में उड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया 5 विकेट से जीती
देर रात मिली अस्पताल में भर्ती होने की सूचना
पूजा सिहाग के ससुर और अजय के पिता बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अजय देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़ा में अभ्यास करता था। अजय की पोस्टिंग दिल्ली में होने के चलते वह शनिवार रविवार को घर पर आ जाता था। 26 अगस्त को भी घर आया हुआ था। इसके बाद वह अपने अखाड़े में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था।
देर रात परिवार को सूचना मिली कि अजय निजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती है। परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक अजय की मौत हो चुकी थी। अजय के साथ 2 अन्य लड़के कारोर निवासी रवि व हिसार के गांव सुल्तानपुर निवासी सोनू उर्फ लूक्का भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रवि ने अजय को ड्रग की ओवर डोज दी है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
Gokulam Kerala FC: भारतीय फुटबॉल संघ ने मांगी माफी, क्लब ने कहा-हर्जाना भी दो
जांच के बाद साफ होगी मौत की वजह
जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि अजय के पिता बिजेंद्र सिंह के बयान दर्ज किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने पहलवान रवि के खिलाफ नशीला पदार्थ खिलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने नशीला पदार्थ क्यों खिलाया? अगर पार्टी चल रही थी कि तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि पहलवान की मौत हो गई।










































































