CWG 2022 Wrestling: बजरंग पूनिया ने दिलाया भारत को गोल्ड, कुश्ती में दूसरा पदक मिला

0
625
CWG 2022 Day 8 Wrestling Bajrang Punia Gold Medal Match LIve updates from commonwealth games
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग का गोल्ड मैडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में बजरंग ने कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 के अंतर से मात दी। यह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का छठा गोल्ड मैडल है और ओवर ऑल 7वां गोल्ड है। बजरंग गोल्ड कोस्ट 2018 में भी इस भार वर्ग के चैंपियन रह चुके हैं।

बाउट की शुरूआत के साथ ही दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया लेकिन मौका मिला बजरंग को। बजरंग ने मैकनील को टेकडाउन कर 3-0 की बढ़त हांसिल कर ली। इसके बाद उन्होंने मैकनील को मैट से बाहर निकालकर एक अंक और हांसिल किया और बढ़त 4-0 कर दिया। इसी स्कोर पर पहला राउंड समाप्त हुआ।

CWG 2022 Wrestling: अंशू मलिक ने जीता सिल्वर मैडल, भारत को 21वां पदक

दूसरे राउंड की शुरूआत पर मैकनील ने बजरंग को टेकडाउन करने का र्पयास किया और 2 अंक हांसिल किए। इसी के साथ स्कोर 4-2 पर पहुंच गया। इसके बाद बजरंग ने टेकडाउन कर 2 और अंक हांसिल किए। अब स्कोर 6-2 हो चुका था। यहां बजरंग ने फिर मैकनील को मैट से बाहर कर एक और अंक हांसिल किया। आखिरी पलों में बजरंग ने 2 अंक और हांसिल किए और 9-2 के अंतर से गोल्ड मैडल हांसिल कर लिया।

CWG 2022 Wrestling Live: अंशु-साक्षी मलिक फाइनल में, भारत के दो पदक पक्के

CWG 2022: बजरंग का फाइनल तक का सफर

बजरंग पूनिया ने फाइनल तक का सफर बड़े ही धमाकेदार अंदाज में पूरा किया। पहले दौर के मैच में बजरंग ने नोरू के लॉवे बिंघम को चित कर दिया और 4-0 के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी बजरंग ने एकतरफा अंदाज में मैच जीता। उन्होंने मॉरिशस के जीन गुईलिन को चित कर 6-0 से मैच अपने नाम किया। सेमीफाइनल मुकाबले में तो बजरंग और भी ज्यादा आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

CWG 2022: सुरक्षा में सेंध, बर्मिंघम स्टेडियम खाली करवाया, कुश्ती के मुकाबले रोके

 CWG 2022: मोहित सेमीफाइनल हारे

मोहित ग्रेवाल ने पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल मुकाबलों के पहले दौर में साइप्रस के एलेक्सिस कोसिलिड्स को 10-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में मोहित को कनाडा के अमरवीर ढेसी ने 1-12 के अंतर से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here