नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के चलते दुनिया भर में मचे हड़कंप ने जोहानिसबर्ग में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप (Wrestling Championship) को रद्द करा दिया है। 3 से 5 दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत के 60 पहलवानों को भाग लेना था, लेकिन कई देशों की ओर से जोहानिसबर्ग की फ्लाइट रद्द किए जाने की सूचना के बाद आयोजकों ने अनिश्चितकाल के लिए चैंपियनशिप को रद्द कर दिया।
Ashes Series के आखिरी टेस्ट मैच पर कोरोना का खतरा मंडराया
अगले साल मार्च में हो सकता है टूर्नामेंट
संभावना जताई जा रही है कि यह Commonwealth Wrestling Championship अगले वर्ष मार्च माह में आयोजित हो सकती है। भारतीय पहलवानों को चैंपियनशिप में खेलने के लिए एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था। उनकी फ्लाइट दोहा से होकर जोहानिसबर्ग जानी थी, लेकिन दोहा से दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बाद फ्लाइट रद्द हो गई थी।
Team India का साउथ अफ्रीका दौरा नहीं होगा रद्द ! साउथ अफ्रीका सरकार ने किया यह वादा
चार साल पहले हुआ था यह टूर्नामेंट
इसी तरह आयोजकों को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, कीनिया, ङ्क्षसगापुर ने भी सूचना दी थी कि साउथ अफ्रीका की फ्लाइटें रद्द होने के चलते उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं काफी कम हैं। अंतिम Commonwealth Wrestling Championship 2017 में आयोजित हुई थी, जिसमें भारतीय पहलवानों ने विजेता बनकर कुल 59 पदक जीते थे। भारत को इस चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करनी थी, जिसमें गीता, जितेंदर कुमार जैसे पहलवानों को लंबे समय बाद वापसी भी करनी थी।
WTC Point Table : श्रीलंका टीम टॉप पर, भारत को पीछे छोड़ आगे निकला पाकिस्तान
बेल्जियम के खिलाफ भारत की यह रहेगी रणनीति
दो धमाकेदार जीत के बाद लय हासिल कर चुकी गत चैंपियन भारतीय टीम एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम के खिलाफ उतरेगी तो उसकी उम्मीदें शानदार फॉर्म में चल रहे अपने ड्रैग फ्लिकरों पर टिकी होंगी।