Commonwealth Trials: पहलवान सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध, रेफरी को मारा थप्पड़

0
704
Commonwealth Trials Wrestler Satender malik banned for life, referee assaulted sports breaking news today

नई दिल्ली। Commonwealth Trials: राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल्स के दौरान बड़ा बवाल हो गया। इसके चलते ट्रायल्स में शामिल रेसलर सतेंदर मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। सतेंदर ने रेसलिंग (Wrestling) के ट्रायल के दौरान मैच हारने के बाद रेफरी के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन पर यह प्रतिबंध लगा दिया गया।

Women’s National Hockey Championship: कर्नाटक को हरा ओडिशा बनी चैंपियन

दरअसल, सतेंदर ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कुश्ती के 125 किग्रा भारवर्ग ट्रायल्स (Commonwealth Trials) में हिस्सा लिया था। मैच के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद सतेंदर ने अपना आपा खो दिया और रेफरी जगबीर सिंह से भिड़ गए। इस विवाद को कोई रोक पाता, उससे पहले ही सतेंदर ने रेफरी को थप्पड़ मार दिया।

वायुसेना के पहलवान सतेंदर मैच समाप्त होने से 18 सेकंड पहले तक अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित से 3-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन मोहित ने आखिरी पलों में एक दांव लगाकर उन्हें पटखनी दी और फिर मैट से बाहर कर दिया। हालांकि इसके बाद भी रेफरी विरेंदर मलिक ने मोहित को दो अंक ही दिए, जो जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे। इस फैसले से निराश मोहित ने फैसले को चुनौती दी। इसके बाद सीनियर रेफरी जगबीर सिंह से इसे देखने को कहा गया और उन्होंने टीवी रिप्ले देखकर मोहित को तीन अंक दिए।

IPL 2022: मुंबई की सीजन में 10वीं हार, Sunrisers Hyderabad ने 3 रन से हराया

अब दोनों खिलाड़ियों के बराबर 3-3 अंक हो गए और मैच (Commonwealth Trials) इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। लेकिन मोहित को विजेता घोषित किया गया। नियमानुसार बराबर रहे मैच में जो रेसलर आखिरी अंक हांसिल करता है, उसे ही विजेता घोषित किया जाता है।

मैच हारने के बाद सतेंदर ने अपना आपा खो दिया। वह मैट ए की तरफ पहुंचे, जहां रवि दहिया और अमन का फाइनल मुकाबला चल रहा था। यहां पहुंचकर सतेंदर ने रेफरी जगबीर से हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने पहले जगबीर को गालियां दी और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मारा, जिसकी वजह से वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here