WFI विवाद में अहम मोड़, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा एडहॉक कमेटी बना सकता है IOA

0
362
Big turn in WFI dispute, Delhi High Court directs IOA to restore ad hoc committee

नई दिल्ली। WFI: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOC) एक बार फिर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के लिए कामकाज के लिए एडहॉक कमेटी गठित कर सकता है।

कोर्ट में शुक्रवार को रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में तीनों ने फेडरेशन के कामकाज पर रोक लगाने और खेल के लिए नेशनल महासंघ के रूप में कोई भी गतिविधि करने से रोकने की मांग की गई थी। जस्टिस सचिन दत्ता ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि IOC एडहॉक कमेटी का पुनर्गठन कर सकता है।

Vinesh Phogat को नहीं मिलेगा सिल्वर मैडल, CAS ने खारिज की अपील

गौरतलब है कि तीनों रेसलर्स ने पिछले साल जंतर-मंतर पर WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों पर कथित यौन उत्पीड़न के आरोप पर गिरफ्तारी की मांग की थी। इस साल के शुरू में इन पहलवानों ने दिसंबर में हुए महासंघ के पदाधिकारियों के चुनाव को रद्द करने और अवैध घोषित करने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था।

क्या है विवाद

दरअसल, Paris Olympics गेम्स से पहले मार्च में IOA ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के दबाव में अपनी एडहॉक कमेटी भंग कर दी थी। इससे पहले फरवरी में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से निलंबन हटने के बाद WFI ने UWW से शिकायत की थी कि IIOA की एडहॉक कमेटी उसे काम नहीं करने दे रही है। ऐसे में UWW के कहने पर IOC ने IOA को तत्काल प्रभाव से एडहॉक कमेटी भंग करने के निर्देश दिए थे।

संजय सिंह चुने गए थे नए प्रेसिडेंट

बृजभूषण के समर्थक संजय सिंह को 21 दिसंबर 2023 को हुए चुनावों मे WFI का नया प्रमुख चुना गया था। केंद्र ने चुनाव के 3 दिन बाद डब्ल्यूएफआई को कथित तौर पर फैसले लेते समय अपने खुद के संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए 24 दिसंबर 2023 को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आईओए से इसका कामकाज देखने के लिए एक एडहॉक कमेटी गठित करने को कहा था। इससे पहले, यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय महासंघ को अगस्त 2023 में समय पर चुनाव न होने के कारण बैन किया था।

Sanju Samson होना आसान नहीं है… चयनकर्ताओं की पसंद नहीं बन पा रहे

पूरे विवाद की टाइमलाइन

– 9 फरवरी को 2024 को UWW ने WFI से निलंबन हटाया। इसके बाद WFI ने IOA की शिकायत की। ​​​​​​जनवरी 2024 में IOA ने एहहॉक कमेटी का गठन किया। यह कमेटी WFI का कामकाज देख रही थी।

– 28 दिसंबर से WFI ने निलंबन के बाद भी UP के गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट करने का ऐलान किया।
24 दिसंबर 2023 को केंद्र सरकार ने WFI को निलंबित कर दिया। IOA से एडहॉक कमेटी गठित करने को कहा।

– 21 दिसंबर 2023 को बृजभूषण के वफादार संजय सिंह को चुनावों में WFI का नया प्रमुख चुना गया था।