Bajrang Punia का खुलासा..डॉक्टरों की लापरवाही पड़ी भारी, कठोर टेप से मिली हार

0
188
Bajrang Punia the negligence of the doctors resulted in the defeat of the World Wrestling Championship
Advertisement

World Wrestling से लौटने के बाद विदेशी डॉक्टरों पर भड़के Bajrang Punia

नई दिल्ली। Bajrang Punia: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (world wrestling championships 2022) के फाइनल मुकाबले में अमेरिका के पहलवान से हार के बाद ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang punia) ने इसका जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा बांधे गए टेप को बताया है। बजरंग पूनिया ने बताया कि इस कठोर टेप के इस्तेमाल के बाद उन्हें अपने मुकाबले पर ध्यान बनाए रखने में परेशानी हुई।

IND vs AUS: भारत आज हारा तो हारेगा सीरीज, प्लेइंग XI में हो सकता है ये बदलाव

दरअसल, Bajrang Punia को एक मुकाबले में सिर पर चोट लग गई थी जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी चोट के ऊपर ‘कठोर टेप’ लगाया था, जिसका उपयोग वास्तव में घुटने और टखने को स्थिर करने के लिए किया जाता है। भारत लौटने के बाद बजरंग ने कहा कि डॉक्टरों की इस टेप से उन्हें काफी परेशानी हुई हुई क्योंकि टेप सिर के बाल फंस गये थे।

IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी

बजरंग ने कहा कि डॉक्टरों ने जख्म पर रूई का इस्तेमाल किये बिना टेप चिपका दिया। टेप हटाने के लिए उन्हें एक स्थान से अपने बालों को काटना पड़ा और इसे हटाने में 20 मिनट से अधिक का समय लग गया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी पहलवान के खिलाफ रणनीति बनाने की जगह वे और उनकी टीम टेप से निजात पाने में व्यस्त रहे। दो मुकाबलों के बीच 20-25 मिनट का समय था और यह सारा समय टेप हटाने में निकल गया।

PAK vs ENG: टी-20 के ‘आजम’ साबित हुए बाबर..लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

बजरंग के व्यक्तिगत फिजियो डॉ. आनंद दुबे ने कहा कि आदर्श रूप से डॉक्टरों को हलका चिपकने वाला टेप इस्तेमाल करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कठोर टेप के कारण सिर में सूजन आ जाती है। इससे व्यक्ति के सिर में दर्द भी रहता है। गौरतलब है कि बजरंग अमेरिका के खिलाड़ी से तकनीकी श्रेष्ठता से हारकर स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने बाद में रेपचेज दौर के जरिए कांस्य पदक जीता।

National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड

उम्मीद नहीं थी कि हार जाऊंगा: पूनिया

भारत लौटने के बाद Bajrang Punia ने कहा कि अमेरिकी पहलवान से तकनीकी श्रेष्ठता से हारने की उन्हें उम्मीद नहीं थी। पूनिया ने स्पष्ट किया कि वे यह नहीं कहते कि उसे आसानी से हरा देते लेकिन कम से कम एक करीबी मुकाबले की उम्मीद जरूर थी। उन्होंने कहा कि पहले सिर में चोट और फिर इस टेप के मुद्दे ने वास्तव में उन्हें काफी परेशान किया।

फ्लॉप Bhuvneshwar Kumar के समर्थन में उतरीं पत्नी..बोली-नाकारा हो क्या?

इस चैम्पियनशिप में Bajrang Punia ने रेपेचेज दौर में आर्मेनिया के वाजेन तेवानयान को 7-6 से हराकर, कांस्य प्ले-ऑफ में प्यूर्टो रिको के सेबेस्टियन सी रिवेरा को 11-9 से मात दी। बजरंग हालांकि अपने अभियान के दौरान पूरे लय में नहीं दिखे। उन्होंने विरोधी पहलवानों को काफी अंक बनाने दिये और ज्यादातर मैचों को पिछडऩे के बाद जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here