Asian Wrestling Championship 2023: अन्तिम पंघाल ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, अंशु ने जीता कांस्य पदक

0
268
Asian Wrestling Championship 2023 Last Panghal created history by winning silver medal, Anshu won bronze medal latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। काजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित की जा रही Asian Wrestling Championship 2023 में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में अकारी फूजीनामी ने भारतीय रेसलर अन्तिम पंघाल को हराकर गोल्ड जीतने का सपना तोड़ दिया है। वहीं, 57 किग्रा में अंशु मलिक, 62 किग्रा में सोनम मलिक, 65 किग्रा में मनीषा भनवाला और 72 किग्रा में रितिका रीतिका हुड्डा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा Asian Wrestling Championship 2023 में 57 किग्रा वर्ग के मेंस फ्रीस्टाइल में भारतीय पहलवान अमन शेरावत ने सेमीफाइनल में चीन के ज़ू वन्हाओ को 7-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका मुकाबला कजाकिस्तान के अल्माज समनबेकोव से होगा।

IPL 2023: CSK को बड़ा झटका, चोट के कारण दो हफ्ते के लिए बाहर हुआ धांसू ऑलराउंडर

अन्तिम ने अपने पहले टूर्नामेंट में रचा इतिहास

Asian Wrestling Championship 2023 में बुधवार को हुए इस एकतरफा मुकाबले में फूजीनामी ने अन्तिम को 10-0 से हराकर गोल्ड जीता। वहीं, अन्तिम को सिल्वर मेडल से ही संटुष्टी करना पड़ी। इसी वर्ष अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही पंघाल ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी। 18 वर्षीय पंघाल ने फाइनल की रेस के पहले चरण में सिंगापुर की दिग्गज रेसलर एलविना लिम को 10-0, क्वाटर फाइनल में चीन की डेंग ली और सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की अकटेंगे क्यूनिमजेवा को 8-1 हराया था।

IPL 2023: जीत के बाद भी संजू सैमसन पर जुर्माना, चुकाने पड़े लाखों रुपये

2021 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अंशु ने Asian Wrestling Championship 2023 के कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया की एर्देनेसुवद बैट एर्डीन को 10-0 से हराया। चीन की क्यू झांग 5-4 और सिंगापुर की डेनिएल सु चिंग लिम को 11-0 हराने के बाद, वह सेमीफाइनल में पहुंच गई, जहां वह पिछले एशियाई चैंपियन और जापान की अंतिम स्वर्ण पदक विजेता साए नानजो से 5-1 से हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here