Asian Wrestling Championship 2023: अमन शेरावत ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक, भारत ने जीते 13 मेडल

0
366
Asian Wrestling Championship 2023 Aman Sherawat gave India its first gold medal, India won 13 medals latest sports news in hindi
Pic Credit: @Media_SAI
Advertisement

नई दिल्ल। Asian Wrestling Championship 2023 में भारतीय पहलवान अमन शेरावत ने पहली बार अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराकर नया किर्तिमान स्थापित किया है। वहीं, 79 किग्रा में सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के बेकज़ोड अब्दुरखमोनोव से हारने के बाद दीपक मिर्का ने ब्रोन्ज मेडल राउन्ड में तजाकिस्तान के शुहरत बोजोरोव को 12-1 से हराकर कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा 97 किग्रा में दीपक नेहरा क्वाटर फाइनल में 5-2 से हारने के बाद ब्रोन्ज मेडल राउन्ड में पहुंचे थे। जहां उन्हें उजबेकिस्तान के मखसूद वेयसालोव ने 12-9 से हरा दिया।

IPL 2023 में सट्टा कंपनी का एड कर फंसे ब्रेंडन मैकुलम, ECB की जांच शुरू

अमन ने गोल्ड जीतकर बनाया रिकॉर्ड

2022 में विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप को जीतकर भारत को पहली बार गोल्ड दिलाने वाले पहलवान अमन शेरावत ने Asian Wrestling Championship 2023 टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया था। 16 वर्षीय अमन इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहे थे। जहां उन्होंने अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में जापान के रिकुटो अराई को 7-1 से तथा सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के ज़ू वन्हाओ को 7-4 से हारकर फाइनल में जगह बनाई। अमन ने हाल ही में आयोजित हुए जगरेब ओपन में भी कांस्य पदक जीता था।

IPL 2023: 935 दिनों तक लापता रहा यह क्रिकेटर, आईपीएल में आया और छा गया

छोरों से आगे निकली छोरियां

Asian Wrestling Championship 2023 में भारतीय महिला पहलवानों ने मेडल जीतने के मामले में पुरुषों को पछाड़ दिया है। भारत ने अब-तक इस टूर्नामेंट में कुल 13 पदक जीते है। जिसमें महिलाओं ने फ्रीस्टाइल रेसलिंग में 7 तथा पुरुषों ने फ्रीस्टाइल रेसलिंग और ग्रीकों रोमन को मिलाकर 6 मेडल जीते है। दोनों ही ओर से 1-1 गोल्ड प्राप्त हुआ है।

IPL 2023: आज KKR के गढ़ में होगी SRH, मुकाबला होगा तगड़ा

Asian Wrestling Championship 2023 में महिलाओं में अन्तिम पंघाल ने 53 किग्रा में गोल्ड तथा नीशा दाहिया ने 68 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, 50 किग्रा में नीलम सिरोही, 57 किग्रा में अंशु मलिक, 62 किग्रा में सोनम मलिक, 65 किग्रा में मनीषा भनवाला और 72 किग्रा में रितिका रीतिका हुड्डा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।

IPL 2023: Gujrat Titans ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, शुभमन ने जड़ा अर्धशतक

Asian Wrestling Championship 2023 में पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग में अमन शेरावत ने 57 किग्रा में गोल्ड मेडल तथा दीपक मिर्का ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, पुरुषों के ग्रीकों रोमन में रूपिन गेहलावत ने 55 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा इस वर्ग में 63 किग्रा में नीरज चिक्कारा, 72 किग्रा में विकास दलाल और 87 किग्रा में सुनील कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here